गोमिया झारखण्ड बोकारो

बचपन गोमिया ने बच्चों एवं माताओं संग मनाई होली

गोमिया (ख़बर आजतक) : गोमिया-कथारा मुख्य मार्ग स्थित बचपन प्ले स्कूल, हजारी ने होली के अवसर पर बच्चों संग माताओं के लिए कार्यक्रम “रंगोंत्सव सह होली मिलन” का आयोजन किया।
विद्यालय परिवार ने सभी माताओं एवं बच्चों को अबीर गुलाल का तिलक लगाकर स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय प्रांगण में सांकेतिक होलिका दहन के साथ हुआ। होलिका दहन की पौराणिक कथा, होली की परंपरा, महत्व एवं भारतीय संस्कृति पर भी प्रकाश डाला गया।
अतिथियों ने मटका तोड़ एवं अन्य मनोरंजक गतिविधियों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। बच्चों ने सम्भाषण, होली विशेष लोक कथा के साथ रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति दिया। उपस्थित माताओं एवं शिक्षिकाओं ने होली विशेष जायके का आनंद लिया, रंगोंत्सव के गीतों पर झूम झुमकर एक दूसरे को ग़ुलाल लगाया एवं होली की परस्पर बधाई और शुभकामनायें दीं।
कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल निदेशक ब्रज नन्दन सिंह, बिनोद कुमार यादव, रीतेश कुमार सिंह, दीपशिखा श्रीवास्तव, पुर्णिमा दुबे, आराधना कुमारी, हेमा कुमारी, ज्योति कुमारी, नेहा कुमारी, बसंती कुजूर, नासिर एवं सल्लू का विशेष योगदान रहा।

Related posts

कसमार : भूनेशवर महतो ने केला के खंभे पर निशाना साध जीता खेत

Nitesh Verma

ईएसएल स्टील लिमिटेड की सीएसआर टीम ने विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर प्रभावशाली जागरूकता सत्र का आयोजन किया

Nitesh Verma

पिकल बॉल चैंपियनशिप
में झारखंड टीम का दमदार प्रदर्शन

Nitesh Verma

Leave a Comment