झारखण्ड बोकारो शिक्षा

बच्चों को मोबाइल फ़ोन का सही उपयोग करना सिखाएँ : बृज मोहन लाल दास प्राचार्य

डीएवी सेक्टर-6 के छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से “मोबाइल फोन हथियार या कमजोरी ” का दिया संदेश

बोकारो (खबर आजतक) : डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर-6 बोकारो के “एक्टिविटी-कम-एक्सपेरीएन्सिअल लर्निंग वीक” के अंतर्गत विद्यार्थियों ने मोबाइल फ़ोन के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए एक नुक्कड़ नाटक “मोबाइल फोन हथियार या कमजोरी” को प्रस्तुत किया । इस नाटक का उद्देश्य लोगों को यह बताना कि मोबाइल फोन का आविष्कार मानव के उपयोग के लिए किया गया, जिसके माध्यम से हर कोई एक दूसरे के साथ संपर्क में रह सकते है । मोबाइल के माध्यम से हम ऑनलाइन कमाई भी कर सकते है । वर्तमान समय में शिक्षा के क्षेत्र में मोबाइल का उपयोग होने लगा है | मोबाईल फोन में बहुत सारे सॉफ्टवेर आपको मिल जायेंगे जो बहुत उपयोगी होते है । इन सॉफ्टवेर का उपयोग करके हम खाना घर बैठे मंगा सकते है। स्मार्टफोन के प्रयोग से लोगों की आंखों की रोशनी चली जा रही है | स्मार्टफोन के अधिक प्रयोग से ब्रेन ट्यूमर का खतरा बढ़ सकता है । इस नुक्कड़ नाटक में आदिल अंसारी, सौम्या भारद्वाज, धृति श्री, मान्या कुमारी, अंकित, स्वर्णलता, हनी ओझा, आरुष शाह, आद्विक अचिंतय, ईशान झा आदि ने बहुत ही सुंदर अभिनय कर दर्शकों को मंत्र मुग्ध किए । इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य बृज मोहन लाल दास ने बच्चों के द्वारा प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक में किए अभिनय के लिए प्रशंसा की और कहा कि मोबाइल फोन हमारे दैनिक जीवन का अभिन्न अंग बन गया है । बच्चों को अपने फोन का उचित उपयोग करना सिखाने से उनके व्यक्तिगत और शैक्षणिक जीवन दोनों में बदलाव ला सकते है । वाहन चलाते समय या सड़क पार करते समय मोबाइल का प्रयोग न करे, इसका आवश्य ध्यान रखना चहिये | मंच संचालन नेहा कुमारी ने तथा धन्यवाद ज्ञापन अखिलेश कुमार ने किया । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पर जाह्नवी बनर्जी, मनीषा सहाय, स्वरूप नाथ, अखिलेश कुमार, झूमा चक्रवर्ती, श्याम भूषण श्रीवास्तव का सहयोग रहा । मौके पर रूपा सिंह, नीलम झा, भावना घले, पुतुल मंडल, अराधना उपस्थित थे।

Related posts

सीएसआईआर-सीएमईआरआई दुर्गापुर में इंजीनियर्स दिवस मनाया गया

Nitesh Verma

शिक्षक राष्ट्र निर्माता : संजय बैद

Nitesh Verma

झारखण्ड चैंबर के सहयोग से खूँटी चैंबर ऑफ कॉमर्स का चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न, प्रियांक भगत अध्यक्ष नियुक्त

Nitesh Verma

Leave a Comment