कसमार झारखण्ड बोकारो

बिरसा मुंडा हरित आम बागवानी के लाभुकों को मिला प्रशिक्षण

कसमार (ख़बर आजतक) : प्रदान संस्था जैनामोड़, जागृति महिला संघ एवम कसमार प्रखंड के सहयोग से मनरेगा के अंतर्गत नये बिरसा मुंडा हरित आम बागवानी नए योजना चयन को लेकर कसमार प्रखंड के सभी पंचायतो मे प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कर लाभुकों को प्रशिक्षण एवं एक्सपोज़र किया जा रहा हैं। जिसमे लाभुकों को आम बागवानी के विभिन्न चरण जैसे योजना का चयन, लेआउट, पिट डिगिंग, के साथ आम बागवानी के रख रखाव के बारे में चर्चा किया।
प्रदान संस्था के मुख्य तकनीकी प्रशिक्षक वेद प्रकाश ने बताया कि आम बागवानी के नए लाभुकों को प्रशिक्षण एवम् एक्सपोजर के द्वारा आम बागवानी के लाभ के बारे में जानकारी दिया जा रहा हैं , कैसे किसान बंजर या कम उपजाऊ टांड़ जमीन पर आम बागवानी लगा कर अपनी आजीविका के साथ साथ आमदनी को भी बढ़ा सकते है।
मौके पर कसमार बीपीओ राकेश कुमार, रोजगार सेवक अखलेश्वर रजवार, उर्मिला देवी, विभा कुमारी, पुष्पा देवी, झलकी देवी ,प्रकाश कुमार, नरेंद्र, शुभम, , जयराम, पंचानान एवं सूरज एवं आम बागवानी के लाभुक लोग उपस्थिति रहे हैं।

Related posts

एसबीयू बना राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करने वाला राज्य का पहला निजी विश्वविद्यालय

Nitesh Verma

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का निर्णय सराहनीय: बाबूलाल मरांडी

Nitesh Verma

मॉल ऑफ रांची अभी बना हुआ है टॉक ऑफ रांची

Nitesh Verma

Leave a Comment