झारखण्ड राँची

बीआईटी आर्कोत्सव के दूसरे दिन फैकल्टी व एलुमनाई छात्रों के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): ‘आर्कोत्सव’ का दूसरा दिन शनिवार को बिरला प्रौद्योगिकी संस्थान, मेसरा के ओवल ग्राउंड में छात्र, फैकल्टी तथा एलुमनाई के बीच एक क्रिकेट मैच के साथ सुबह 8 बजे शुरु हुआ। इसके बाद तीसरे वर्ष के छात्रों के लिए डॉ. विशाल सिंह द्वारा कम्प्यूटेशनल डिजाइन पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया और वास्तुविद् आदित्य सिंह द्वारा प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्रों के लिए मृदा विश्लेषण और निर्माण तकनीक पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान चौथे और पाँचवें वर्ष के छात्रों ने पूर्व छात्रों के लिए एक यादगार कार्यक्रम ‘यादें’ का आयोजन किया।

वहीं सुबह का सत्र दोपहर 1 बजे दोपहर भोजनकाल के साथ समाप्त हुआ। साथ ही दोपहर के भोजन के बाद का सत्र व्यावहारिक कार्यशालाओं की निरंतरता के साथ दोपहर 2 बजे शुरु हुआ। इसके बाद समापन समारोह की शुरुआत शिक्षकों और आयोजन समिति द्वारा दो दिवसीय कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए पूर्व छात्रों और कार्यक्रम के प्रायोजकों को धन्यवाद दिया।

इस दौरान प्लैटिनम प्रायोजक टाटा टिस्कॉन, डायमंड प्रायोजक अल्ट्राटेक सीमेंट, यूनाइटेड एशिया, टिस्को बिल्ड, क्राफ्ट, गारोडिया टाइल्स, मोती इंफ्राहाइट्स, गायाह होम सॉल्यूशंस, असाही ग्लास और प्रिंस पाइप्स और फूड पार्टनर करीम और भोला लिट्टी इस कार्यक्रम के प्रायोजक थे।

इस कार्यक्रम में दिल्ली, बैंगलोर, कोलकाता तथा भारत के अलग अलग कोनों से संस्थान के वास्तुकला एवं योजना विभाग के एलुमनाई उपस्थित थे।

दो दिवसीय कार्यक्रम शाम साढ़े चार बजे समाप्त हुआ।

Related posts

छतरपुर के फ़ुलवारी मैदान में मनाई गई जननायक कर्पूरी ठाकुर की 99वीं जयंती

Nitesh Verma

बोकारो : ग्रह-उपग्रह और ब्रह्मांड की रोमांचकारी खगोलीय दुनिया से अवगत हुए बच्चे

Nitesh Verma

एगारकुंड प्रखण्ड की पंचायत प्रमुख संगीता महतो की अध्यक्षता में स्नातक कोटि के प्रखंड स्तरीय सहायक अध्यापकों की बैठक

Nitesh Verma

Leave a Comment