SAIL BOKARO झारखण्ड बोकारो

बीएसएल के कोक ओवन में एक दिन में 379.08 एम टी रिफ्रैक्टरी ब्रिक्स का रिकॉर्ड

डिजिटल डेस्क

बोकारो (ख़बर आजतक) : बोकारो स्टील प्लांट के सी ओ & सीसी विभाग में  बैटरी नंबर 05  के कोल्ड रिपेयर के अंतर्गत रिफ्रैक्टरी की लाइनिंग का कार्य प्रगति पर  है. दिनाँक 05.03.2024 को सी ओ & सीसी की टीम ने 379.08 एम टी रिफ्रैक्टरी ब्रिक्स की लाइनिंग का सर्वश्रेष्ठ दैनिक राष्ट्रीय रिकॉर्ड हासिल किया है. इससे पह्ले जिंदल स्टील द्वारा एक दिन में 361.29 एम टी रिफ्रैक्टरी ब्रिक्स की लाइनिंग का दैनिक राष्ट्रीय रिकॉर्ड स्थापित किया गया था. इस उप्लब्धि में मुख्य महाप्रबंधक (सी ओ & सीसी) श्री राकेश कुमार के नेतृत्व में महाप्रबंधक श्री अरुण कुमार, महाप्रबंधक श्री सी एस घदई, सहायक महाप्रबंधक श्री एस एन यादव, मो. फज़ल मह्मूद इत्यादि का अह्म योगदान रहा. अधिशासी निदेशक (संकार्य)  श्री बीरेंद्र कुमार तिवारी ने 6 मार्च को सी ओ & सीसी विभाग का दौरा कर इस नए रिकॉर्ड के लिए सी ओ & सीसी की पूरी टीम तथा सहयोगी विभागों व संविदा कर्मियों को बधाई दी है.

सी ओ & सीसी विभाग में अधिशासी निदेशक (संकार्य) ने कार्यस्थल पर शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए स्थापित पेयजल बूथ का उद्घाटन भी किया.

Related posts

पीएम मोदी 15 सितंबर को आएँगे जमशेदपुर, झारखण्ड को देंगे तीन वंदे भारत की सौगात

Nitesh Verma

हजारो समर्थकों संग काँग्रेस के हुए शशि पन्ना

Nitesh Verma

राष्ट्रीय गणित दिवस पर सरला बिरला में एकदिवसीय वेबिनार का आयोजन

Nitesh Verma

Leave a Comment