झारखण्ड बोकारो

बीएसएल के विस्तारिकरण को लेकर प्रभारी निदेशक से मिले कुमार अमित

बी.जी.एच को सुपर स्पेशियलिटी बनाने और परिसर में जनऔषधि केन्द्र खोलने का भी किया माँग

बोकारो (ख़बर आजतक) : बोकारो स्टील प्लांट के विस्तारीकरण में हो रहे विलंब को लेकर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कुमार अमित निदेशक प्रभारी श्री वीरेन्द्र कुमार तिवारी से मिले और परियोजना को शीघ्र धरातल पर उतारने की माँग की। कुमार अमित ने इस सम्बंध में प्रभारी निदेशक को ज्ञापन भी सौंपा। कुमार अमित ने श्री तिवारी से कहा कि बोकारो स्टील प्लांट में 2.5 मिलियन टन उत्पादन का विस्तारिकरण बोकारो के विकास और यहाँ के स्थानीय युवाओं के भविष्य से जुड़ा हुआ है।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के द्वारा बनायी गयी राष्ट्रीय इस्पात नीति के तहत देश में स्टील उत्पादन की क्षमता को बढ़ाना है। बीएसएल का विस्तारिकरण मोदी सरकार के द्वारा बोकारो वासियों सहित झारखण्ड को दिया गया सौग़ात और अधिकार है। इसे हर हाल में सेल प्रबंधन को धरातल पर उतारने का प्रयास करना चाहिए। इस परियोजना से झारखण्ड के विकास को भी गति मिलेगी। कुमार अमित ने बोकारो जेनरल अस्पताल को सुपरस्पेशियलिटी के रूप में विकसित करने और अस्पताल परिसर में मरिजों को सस्ती दवाई उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री जनऔषधी केन्द्र का काउण्टर खोलने की भी माँग की। प्रभारी निदेशक में इन विषयों पर सकारात्मक पहल करने का आश्वासन भी दिया। इस अवसर पर भाजपा माराफारी मंडल अध्यक्ष श्री धनन्जय चौबे, भाजयुमो बोकारो नगर महामंत्री श्री लालबाबू और करण गोरांई भी उपस्थित थे।

Related posts

आलोक दूबे के नेतृत्व में आर्चबिशप फेलिक्स टोप्पो से मिला महानगर पासवा का शिष्टमंडल, दी क्रिसमस की शुभकामनाएँ

admin

26 जुलाई को बेरमो अनुमंडल को जिला बनाओ समिति का प्रतिनिधिमण्डल करेगा सीएम को सौंपेंगे ज्ञापन

admin

मनोज चौधरी चैंबर के अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित

admin

Leave a Comment