झारखण्ड राँची

बुद्धिष्ट मिशन में इंटर स्कूल योगा प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): बुद्धिष्ट मिशन सभागार में शनिवार को हाई-क्यू इंटरनेशनल एकेडमी में इंटर स्कूल योगा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में राँची जिले के अधिकांश विद्यालयों के छात्र- छात्राओं ने भाग लिया। इनका प्रदर्शन अद्भुत था। इस दौरान मुख्य अतिथि एवं निर्णायकगण स्पोर्ट्स एसोसिएशन झारखंड के सचिव सुशांत भट्ट, राहुल पोद्दार, सुजीत कुमार, निशा रानी, वंदना कुमारी, इंदु महतो, सिंधु महतो, शीतल महतो, सीमा राय, जोनल योगा फेडरेशन,भारत के सचिव संजय झा, झारखंड योगा एसोसिएशन के सचिव पंकज प्रसाद, राँची जिला योगा एसोसिएशन की सचिव रजनी बक्शी, स्पोर्ट्स योगा एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष ईश्वर चंद चौधरी ने इनके योग कला की खुलकर प्रशंसा की।

विद्यालय के निदेशक हरिश सांस्कृत्यायन, प्राचार्या डॉ मित्ताली शर्मा एवं राहुल भंते आदि का योगदान रहा। इस दौरान हरिश सांस्कृत्यायन ने बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास योग की भरपूर सराहना की। वहीं शैलेश, नुरी एवं टेकलाल ने कार्यक्रम को पूर्ण करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया साथ ही योग शिक्षक अविनाश और आनन्द ने बच्चों में सही तरीके से योग करने की कला को विकसित किया।

Related posts

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिरकुंडा के औचक निरीक्षण में पहुंचे जिला प्रजनन एवम बाल स्वास्थ्य पदाधिकारी डॉ रोहित गौतम दिए उचित दिशा निर्देश

Nitesh Verma

लायंस ग्लोबल ने किया जूट और कपड़े के थैले का वितरण

Nitesh Verma

राजधानी राँची के 56 उपकेंद्रों पर हुई UPSC की प्रारंभिक परीक्षा, सुरक्षा के थे कड़े इंतजाम

Nitesh Verma

Leave a Comment