कसमार गोमिया झारखण्ड बोकारो

बेरोजगार युवाओं के लिए बोकारो मे सुनहरा मौका. 31 जनवरी को इस जगह लगेगा केम्प….

डिजिटल डेस्क

बोकारो (ख़बर आजतक) : श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग झारखंड सरकार के निदेशानुसार आगामी दिनांक 31 जनवरी, 2023 को नियोजनालय कार्यालय तेनुघाट परिसर में पूर्वाह्न 10ः00 बजे से 3:30 बजे तक एक दिवसीय भर्ती कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। उक्त भर्ती कैम्प में PRERNA ENGINEERING EDUCATION GROUP Pvt. Ltd. (RECRUITING AGENCY) द्वारा नियोजन का आयोजन किया गया है। उक्त भर्ती कैम्प में बजाज मोटर्स लिमिटेड कम्पनी में Apprentice ट्रेंनिंग पद, Spark Minda Corporation गुजरात कम्पनी में Apprentice ट्रेंनिंग पद एवं KHY Electronics कम्पनी में भी Apprentice ट्रेंनिंग पद हेतु विज्ञापन जारी किया गया है।
झारखण्ड सरकार के श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग अंतर्गत नियोजनालय कार्यालय बोकारो थर्मल द्वारा निजी क्षेत्र में नौकरी की कमी को ध्यान में रखते हुए युवक/युवतियों को निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से भर्ती कैम्प का आयोजन किया जा रहा हैै। भर्ती कैम्प में भाग लेने हेतु युवक/युवती (सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र, प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट साईज दो फोटो) प्रमाण पत्र के साथ मेला में उपस्थित हो सकते है। जहां PRERNA ENGINEERING EDUCATION GROUP Pvt. Ltd. (RECRUITING AGENCY) द्वारा विभिन्न 385 पद Apprentice ट्रेंनिंग पर भर्ती कैम्प के माध्यम से चयनित किया जायेगा। भर्ती हेतु 18 से 35 वर्ष के दसवीं से बारहवीं, आईआईटी, डिप्लोमाधारी एवं B.E/B.TECH तक के युवाओं के लिए भर्ती कैम्प का आयोजन किया गया है।
भर्ती कैम्प में भाग लेने हेतु इच्छुक आवेदक का झारखण्ड के किसी भी नियोजनालय में निबंधित होना आवश्यक है। आवेदक अपने सभी शैक्षणिक, प्रषैक्षणिक, आधार कार्ड, 2 पासपोर्ट साइज का फोटो, नियोजनालय का निबंधन कार्ड एवं अपना बायोडाटा के साथ भर्ती कैम्प में भाग लें। भर्ती – कैम्प में भाग लेने के लिए किसी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नही है। कैम्प में Covid SOP का अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। विशेष जानकारी के लिए नियोजनालय बोकारो थर्मल कार्यालय से सम्पर्क कर सकते हैं।

Related posts

अनिल स्वर्णकार को बोकारो जिला भाजपा का महामंत्री बनाए जाने पर भाजपाइयों ने दी बधाई

Nitesh Verma

एनजेसीएस  मानवता को शर्मसार कर रहा है : बि के चौधरी 

Nitesh Verma

सिमडेगा में कर्मचारी ऐनम कुल्लू की मौत से आक्रोश में झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ के अध्यक्ष अजय राय ने जीएम से की त्वरित कार्रवाई की माँग

Nitesh Verma

Leave a Comment