झारखण्ड धनबाद

बेलगड़िया आवासीय कॉलोनी में रह रहे विस्थापित परिवारों को सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं से लाभान्वित करने के उद्देश्य से लगाया गया शिविर

रिपोर्ट : प्रतीक सिंह

धनबाद : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा के निर्देशानुसार झरिया पुनर्वास एवं विकास प्राधिकार, धनबाद के सौजन्य से बेलगड़िया आवासीय कॉलोनी में रह रहे विस्थापित परिवारों को सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं से लाभान्वित करने हेतु दो दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया।

इस दौरान शिविर में स्वास्थ्य विभाग, धनबाद द्वारा आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री जन औषधि योजना (PMJAY) एवं अन्य स्वास्थ्य योजनाएँ का लाभ लाभुकों को पहुंचाया गया। वहीं जिला आपूर्ति विभाग द्वारा राशन कार्ड से संबंधित योजनाओं का लाभ लाभ को को पहुंचाया गया। इसके अलावा जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा पेंशन योजना (वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन एवं पारिवारिक पेंशन) अन्य संबंधित योजनाएँ एव छात्रवृति योजना का लाभ योग्य लाभुकों को पहुँचाया गया।

साथ ही भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) आधार कार्ड, झारखण्ड राज्य आजीविका संवर्धन सोसाईटी (JSLPS) स्वयं सहायता समूह का सृजन एवं अन्य स्वरोजगार योजना, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (MGNREGA) के रोजगार कार्ड, भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) उज्जवला योजना (E-KYC) समेत विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ विस्थापित परिवारों को पहुंचाया गया।

Related posts

जेसीआई राँची ने की गौ सेवा

Nitesh Verma

राज्य के विभिन्न विश्वविधालयों में रिक्त पदों में नियुक्ति को लेकर राज्यपाल से मिले अभाविप के शिष्टमंडल

Nitesh Verma

ज्यादा समय तक आदिवासी ही मुख्यमंत्री और विरोधी दल के नेता रहे हैं, फिर भी संताली भाषा को झारखंड में प्रथम राजभाषा का दर्जा नही दिया : देवनारायण मुर्मू

Nitesh Verma

Leave a Comment