झारखण्ड दुर्घटना धनबाद

बैंक ऑफ इण्डिया की चिरकुंडा शाखा में लगी आग

धनबाद/चिरकुंडा:- चिरकुंडा मोड़ के समीप स्थित बैंक ऑफ इण्डिया की शाखा में प्रातः तीन बजे के आसपास आग लगने की सूचना हैं ! वहीं सूत्रों के द्वारा बताया गया कि आग जब तक बिक्रल रूप लेता तब तक ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया; ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना स्थानिए पुलिस को भी दी गई ! बताया जाता हैं शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी हैं ग्रामीणों की सूझ बूझ से बड़ा हादसा टला हैं पुलिस द्वारा इसकी सूचना बैंक कर्मियों को दे दी गई ! वही बैंक कर्मी बैंक पहुँचकर आग लगने की कारणों की पता करने में जुटे हैं, बैंक कर्मी का कहना हैं कि समय रहते ही आग पर काबू पा लिया गया हैं !

Related posts

स्कूटर के इंश्योरेंस पर हो रहा था बाबा सम्राट बस का परिचालन, डीसी ने दिए जांच के आदेश

Nitesh Verma

समस्‍त देश एवं प्रदेश वासियों को देश के गौरव एवं अभिमान के रा‍ष्‍ट्रीय पर्व 74वें #गणतंत्र_दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
आइये, इस राष्‍ट्रीय पर्व पर हम सभी मिलकर अपने राष्‍ट्र की सेवा, एकता और अखण्‍डता की रक्षा करने के लिए सदैव तत्‍पर रहने का संकल्‍प करें।

Nitesh Verma

इक्फ़ाई विश्वविद्यालय, झारखंड ने हरमू हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के साथ किया एमओयू

Nitesh Verma

Leave a Comment