बोकारो (ख़बर आजतक) : 12 जनवरी को “पंजाब दिवस” के अवसर पर आप्रवासी भारतीय समुदाय एवं सरदार पटेल शिक्षण संस्थान द्वारा युनाइटेड किंगडम, युगांडा, आस्ट्रेलिया, संयुक्त राज्य अमेरिका के अंतरराष्ट्रीय सम्मानित प्रतिनिधियों के साथ सम्मानित किए जाएंगे अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति समुदाय के भारतीय प्रतिनिधि सह भारतीय वॉलीबॉल टीम के मुख्य प्रशिक्षक, झारखंड के बोकारो स्टील लिमिटेड से जुड़े हुए वॉलीबॉल प्रशिक्षक डॉ० जयदीप सरकार ।
जयदीप को उनके द्वारा ओलंपिक शिक्षा, खेल संस्कृति एवं खेलकूद के माध्यम से सामाजिक उन्नयन एवं ओलंपिक आंदोलन के दिशा में किए गए अभूतपूर्व कार्यों के लिए “सरदार पटेल सम्मान” एवं “खेल रत्न पुरस्कार” से नवाजा जाएगा।
पूर्व में भी जयदीप को खेल संस्कृति के माध्यम से सामाजिक समरसता हेतु डाॅ० बी० आर० अम्बेडकर राष्ट्रीय पुरस्कार (2022) सहित संयुक्त राष्ट्र संघ कमिशन द्वारा मानद डॉक्टरेट उपाधि (2023) एवं झारखंड राज्य का गुरु द्रोणाचार्य पुरस्कार (2024) से सम्मानित किया जा चुका है।इस विषय की जानकारी देते हुए डॉ० भीखुभाई एन० पटेल, प्रबंध निदेशक, सरदार पटेल एजुकेशन ट्रस्ट ने ई-मेल के माध्यम से श्री जयदीप सरकार को सपत्नीक आमंत्रित किया है।