बोकारो

बोकारो : कल होगा मुख्य्मंत्री का बोकारो आगमन, जैप -4 मे पारण परेड में रहेंगे मौजूद…

रिपोर्ट : डॉ अजय कुमार

बोकारो (ख़बर आजतक) : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कल यानी शुक्रवार को बोकारो के सेक्टर-12 स्थित जैप ग्राउंड के आईआरबी और एसआईआरबी के जवानों के पारण परेड में रहेंगे मौजूद। जिसको लेकर जैप ग्राउंड सेक्टर 12 में तैयारी की जा रही है। इसमें 575 जवानों का पारण पैरेड कल होना है जिसको लेकर आज ग्राउंड का निरीक्षण जैप पदाधिकारी अश्विनी सिन्हा के द्वारा किया गया। कल के कार्यक्रम को लेकर अंतिम रूप दिया जा रहा है। श्री सिंन्हा ने कहा की इस पारन पैरेड में पहाड़िया बटालियन के साथ साथ 188 महिला पुलिस के जवान मौजूद रहेंगे। पुलिस अधिकारी की मानें तो यह बड़ा पुलिस फोर्स हैं जिनका पारन पैरेड कल होना है। ये नक्सल अभियान सहित अन्य अभियान से भी जुड़ेंगे जो राज्य के सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद करने का काम करेंगे। निरीक्षण में चास एसडीओ दिलीप प्रताप सिंह शेखावत चास डीएसपी पुरुषोत्तम कुमार सिंह सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

Crime News : पहले से घात लगाए अपराधियों ने BSL रिटायर्ड कर्मी पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, घायल

admin

पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर से साइकिल से सफर की शुरुआत

admin

डीपीएस बोकारो में दो-दिवसीय अंतर विद्यालय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का रंगारंग आगाज

admin

Leave a Comment