झारखण्ड बोकारो शिक्षा

बोकारो : गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए बेहतरीन कार्य कर रहा है आसस विद्यालय

बोकारो (खबर आजतक) : शहर के सेक्टर 12 स्थित आसस विद्यालय का 27वां स्थापना दिवस गुरुवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि यूसीएसएल के सचिव विजय विक्रम सिंह, उपाध्यक्ष राजीव रंजन, सदस्य अमरनाथ झा एवं अधिवक्ता विकास कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। तत्पश्चात् विद्यालय के संस्थापक योगो पूर्ति ने अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया। इस दौरान संस्थापक श्री पुर्ति ने विद्यालय के उपलब्धियां की जानकारी दी। मुख्य अतिथि श्री सिंह ने कहा कि गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए आसस विद्यालय बेहतरीन कार्य कर रहा है। क्योंकि गरीब बच्चों को शिक्षा देने से बड़ा कोई पुण्य नहीं है। उन्होंने कहा कि हमें इस प्रकार के कार्यों से प्रेरणा लेनी चाहिए। साथ ही समाज एवं गरीब बच्चों के शिक्षा में सहयोग करने के लिए आगे आना चाहिए। वहीं अतिथियों द्वारा 2022-23 सत्र नर्सरी से आठवीं तक वार्षिक परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन रेंगों बिरुवा ने किया। मौके पर अधिवक्ता रंजीत गिरी, अंतरराष्ट्रीय चित्रकार रंजीत कुमार, शिक्षक चित्रेश कुमार, संजय कुमार, अलका मुर्मू, करण कुमार, चंद्रकांत पूर्ति, सरोज बाला सहित अन्य उपस्थित थे।

Related posts

उपायुक्त की अध्यक्षता में की गई कारा में संसीमित बंदियों की अप्राकृतिक मृत्यु उपरांत अनुग्रह अनुदान राशि भुगतान से संबंधित बैठक

Nitesh Verma

मणिपुर में हो रहे दुराचार के विरोध में युवा कॉंग्रेस ने निकाला कैंडल मार्च

Nitesh Verma

12 मोड़ के हनुमान मंदिर में होगा तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह

Nitesh Verma

Leave a Comment