खेल झारखण्ड बोकारो

बोकारो जिला स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ आगाज

बोकारो (ख़बर आजतक): शनिवार को जिला स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल (बालक एवं बालिका) प्रतियोगिता 2023-24 का शुभारंभ एम.जी.म. हायर सेकेंडरी स्कूल बोकारो के खेल मैदान में किया गया। प्रतियोगिता का आगाज उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी,पुलिस अधीक्षक श्री प्रियदर्शी आलोक, उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री जी., अपर नगर आयुक्त श्री सौरव कुमार भुवनीया, अनुमंडल पदाधिकारी श्री दिलीप प्रताप सिंह शेखावत तथा ज़िला खेल पदाधिकारी श्रीमती कुमारी हेमलता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।


मौके पर उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि फुटबॉल प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जीत हासिल कर अपना एवं अपने जिले का नाम रौशन करें। खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता के आयोजन का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करना है। सभी खिलाड़ियों को अपने अच्छे खेल भावना का परिचय देने की बात कहीं। इससे पूर्व सभी पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर उनका परिचय प्राप्त किया।
मौके पर उपस्थित अन्य पदाधिकारियों ने भी अपना वक्तव्य रखा। सभी ने खिलाड़ियों के उत्साह को बढ़ाने को लेकर टिप्स दिए। साथ ही,आगे के लिए शुभकामनाएं दी। उल्लेखनीय हो कि, जिला स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण कप फुटबॉल प्रतियोगिता में जिले के सभी प्रखंडों के बालक एवं बालिका वर्ग की विजयी टीम हिस्सा ले रही है। जिला स्तर पर विजयी टीम जोनल स्तरीय प्रतियोगिता में अपना प्रदर्शन करेंगी।
आज के बालक वर्ग में पहला मैच चंद्रपुरा प्रखंड टीम बनाम चंदनकियारी प्रखंड टीम के बीच खेला गया। जिसमें चन्द्रपुरा की टीम 1-0 से विजयी रही। दूसरा मुकाबला नवाडीह प्रखंड टीम एवं बेरमो प्रखंड टीम* के बीच खेला गया। जिसमें बेरमो टीम 4 – 0 से विजयी रही। वहीं, तीसरा मुकाबला *चास प्रखंड टीम बनाम चन्द्रपुरा प्रखंड टीम के बीच मध्यांतर 0 – 0 तक जारी रहा।
उधर, बालिका वर्ग में पहला मैच तरहसी एवं हरिहरगंज के बीच खेला गया जिसमें तरहसी की टीम 2-1 से विजयी रही।
मौके पर वरीय पदाधिकारियों के अलावा ओलंपिक एसोसियेशन के महसचिव श्री गोपाल ठाकुर, मुख्य कोच श्री नीरज राय,श्री चौहान महतो, खेलमित्र श्री प्रदीप चकवर्ती, ज़िला खेल कार्यालय के कर्मी आदि उपस्थित थे। कस्तूरबा विद्यालय चास के बैंड टीम द्वारा मधुर धुन एवं डिस्प्ले प्रस्तुत किया गया।

Related posts

परिषद के सदस्य राधा रमण साहू ने परीक्षा केंद्र का किया निरीक्षण

Nitesh Verma

रवि शंकर जायसवाल को पेटरवार मंडल अध्यक्ष व अनिल स्वर्णकार को जिला महामंत्री बनाये जाने पर भाजपाइयों ने दी बधाई

Nitesh Verma

डीपीएस बोकारो में चार-दिवसीय सांस्कृतिक उत्सव ‘तरंग’ का शुभारंभ

Nitesh Verma

Leave a Comment