बोकारो

बोकारो : ठंड के बीच जरूरतमंदों के बीच बांटा गया कंबल, लोगों को मिली राहत…

डिजिटल डेस्क

बोकारो (ख़बर आजतक) : आज देर शाम प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुश्री कुमारी रंजना अस्थाना, डीसी कुलदीप चौधरी, एसपी श्री चंदन कुमार झा, अपर नगर आयुक्त चास श्री अनिल कुमार,अनुमंडल पदाधिकारी चास श्री दिलीप प्रताप सिंह शेखावत समेत अन्य वरीय अधिकारियों ने बांटा कंबल
जिला प्रशासन की और से बढ़ते ठंड को देखते हुए गरीब – जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण शुरू कर दिया गया है।
बुधवार देर शाम * प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुश्री कुमारी रंजना अस्थाना, डीसी कुलदीप चौधरी, एसपी श्री चंदन झा, अपर नगर आयुक्त चास श्री अनिल कुमार,अनुमंडल पदाधिकारी चास श्री दिलीप प्रताप सिंह शेखावत* ने बोकारो स्टील स्टेशन परिसर, शहर के विभिन्न चौक – चौराहों, बस स्टैंड नया मोड़,चास गरगा पुल समीप जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरित किया। इससे लोगों को राहत मिली।
ठंड में रात गुजारने वाले गरीबों को बेसब्री से सरकारी कंबल का इंतजार रहता है। लाभुकों ने सरकार एवं प्रशासन के ससमय इस पहल की सराहना की।
मौके पर डीसी कुलदीप चौधरी ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा जरुरतमद लोगों के बीच कंबल वितरण किया जा रहा है। प्रखंडों को भी कंबल उपलब्ध करा दिया गया है। क्रमवार जिले के सभी पंचायत क्षेत्रों में भी गरीब एवं जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरित किया जाएगा। इस बाबत सभी बीडीओ/सीओ को जरूरी निर्देश दे दिया गया है। महत्वपूर्ण चौक – चौराहों पर स्थानीय प्रशासन द्वारा अलाव की भी व्यवस्था की गई है।
डीसी – एसपी ने लोगों से अपील किया की ठंड में बच कर रहें। अनावश्यक घरों से न निकले,खुले आसमान के नीचे नहीं रहे।* आने वाले कुछ दिनों में ठंड का प्रकोप और बढ़ेगा इसलिए जरूरी एतिहात बरतें।

मौके पर विशेष कार्य पदाधिकारी श्री विवेक सुमन,जिला जन संपर्क पदाधिकारी श्री राहुल भारती, सामाजिक सुरक्षा सहायक निदेशक श्री रवि शंकर मिश्रा समेत अन्य उपस्थित थे।

Related posts

सीबीएसई बोर्ड: 15 फरवरी से शुरु होंगी 10वीं -12वीं की परीक्षाएँ, 55 दिन तक चलेंगे, 10 अप्रैल को होंगे समाप्त।

Nitesh Verma

डीपीएस बोकारो के बच्चों ने लिया पिकनिक का आनंद,गीत-संगीत और विभिन्न स्पर्धाओं में खूब की मस्ती

Nitesh Verma

Bokaro : बीजीएच में रक्तदान शिविर का आयोजन   

Nitesh Verma

Leave a Comment