झारखण्ड बोकारो

बोकारो डिस्ट्रिक्ट फोटोग्राफर्स ट्रेड एसोसिएशन और रेड क्रॉस सोसायटी के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन

बोकारो (ख़बर आजतक): विश्व फोटोग्राफी दिवस 19 अगस्त के शुभ अवसर पर बोकारो डिस्ट्रिक्ट फोटोग्राफर्स ट्रेड एसोसिएशन और रेड क्रॉस सोसायटी के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 41 यूनिट रक्त का दान किया गया। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष जयंत कुमार ने कहा कि हमारी संस्था हर वक्त सामाजिक कार्यों में आगे रहती है। इसी के अंतर्गत हमारी संस्था हर वर्ष रक्तदान कार्यक्रम का आयोजन करती है।

संस्था के सचिव उमेश कुमार ने बताया कि रक्तदान दुनिया का सबसे बड़ा दान है और यह हर व्यक्ति को करना चाहिए। संस्था के कोषाध्यक्ष आरजू ने कहा कि खुशी की बात यह है कि इसमें सिर्फ संस्था के सदस्य ही नहीं उनका पूरा परिवार भी रक्तदान करता है। रेड क्रॉस सोसाइटी के डॉक्टर यू मोहती, राजकुमार, जोगिंदर सिंह, ब्रह्मदेव, सचिन, मोजीबा और सिस्टर सेलीन का योगदान सराहनीय रहा । रक्तदान कार्यक्रम मे संजय शर्मा,जयंत कुमार, उमेश शर्मा, आरजू, चंदेश्वर कुमार पंडित, उपेंद्र कुमार, गुंजा कुमारी, संगीता कुमारी, सरिता कुमारी, तान्या पंडित, मानसी पंडित, बिट्टू पांडे, दीपक कुमार, दिलीप कुमार, नरोत्तम रजवार, परवेज, भागीरथ, विजय कुमार, श्रीकांत, रोहित, निखिल, संतोष, दिनेश, सुनील कुमार, विशु , कपिल, विक्की सहित अन्य सदस्यों ने रक्तदान किया।

Related posts

डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर-6 में विशिष्ट योगदान के लिए 6 शिक्षकों को सम्मानित किया गया

Nitesh Verma

GAP मामलों के लिए ऑनलाइन मेडिक्लेम मॉड्यूल का हुआ उद्घाटन

Nitesh Verma

सरला बिरला ने मनाया स्थापना दिवस, टॉपर्स को गोल्ड मेडल व प्रमाण पत्र देकर किया गया सम्मानित

Nitesh Verma

Leave a Comment