झारखण्ड बोकारो राजनीति

बोकारो : डुमरी मे उपचुनाव प्रचार के अंतिम दिन मुख्यमंत्री के रोड शो मे दिखा लोगो का हुजूम

डुमरी (ख़बर आजतक): डुमरी उपचुनाव मे आज चुनाव प्रचार का अंतिम दिन था सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इसी क्रम में डुमरी विधानसभा सीट में होने वाले उपचुनाव का प्रचार थमने से पहले राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रोड शो किया. इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन और इंडिया गठबंधन प्रत्याशी बेबी देवी सवार होकर लोगों का अभिनन्दन स्वीकार कर रहे थे.यह शो झारखंड कॉमर्स कॉलेज से शुरू हुआ जो चिरैया मोड़ से कुलगो, कुलगो से सीमराडीह मोड़, डुमरी बाजार, इसरी बाजार, रांगामाटी होते हुए निमियाघाट तक पहुंचा.यहां से सीएम हेमंत सोरेन वापस झारखंड कॉमर्स कॉलेज पहुंचे. इस रोड शो के दौरान काले रंग के खुले थार पर मुख्यमंत्री सवार थे.रोड शो में झारखंड के कई मंत्री भी शामिल हुए. मुख्यमंत्री के साथ आलमगीर आलम, बन्ना गुप्ता, सत्यानन्द भोक्ता और हफीजुल हसन मौजूद थे.सीएम अपने हाथ में पार्टी का झंडा थामे हुए थे. इस दौरान उन्होंने जेएमएम और जगरनाथ महतो जिंदाबाद के नारे लगाए.दूसरी ओर मुख्यमंत्री के इस रोड शो में सैकड़ों की संख्या में बाइक पर सवार होकर लोग भी पहुंचे. इस दौरान कांग्रेस नेता सुबोधकांत सहाय, विधायक सुदिव्य कुमार, जयमंगल सिंह, पूर्व विधायक जेपी वर्मा, जेएमएम जिलाध्यक्ष संजय सिंह, कांग्रेस नेता सतीश केडिया, राजू महतो समेत झामुमो, कांग्रेस, भाकपा माले के कई कार्यकर्ता मौजूद थे.

Related posts

मुख्यमंत्री से मिले जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह

Nitesh Verma

रोटरी बोकारो का त्रि दिवसीय रायला कैम्प का हुआ समापन…

Nitesh Verma

गौरव सिंह के नेतृत्व में युवा काँग्रेस ने मणिपुर घटना के विरोध में मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह का किया पुतला दहन

Nitesh Verma

Leave a Comment