अपराध झारखण्ड बोकारो

बोकारो : देशी कट्टा ओर पिस्टल के साथ चार शातिर अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बोकारो (ख़बर आजतक) : सिटी पुलिस ने दून्दीबाद बाज़ार के माड़ी पट्टी इलाके से चार शातिर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक द्वारा सिटी डी एस पी के नेतृत्व में गठित विशेष टीम को यह सफलता हाथ लगी है।

विज्ञापन

सिटी डी एस पी ने प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्त में आये चारों अपराधी किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए हथियार के साथ इक्कठा हुए थे, इसी दौरान विशेष टीम ने इसे धर दबोचा है। पुलिस ने इनके पास से एक पिस्टल एक देशीकट्टा तथा चार ज़िंदा कारतूस भी बरामद किया है। पुलिस के हत्थे चढ़े लोगो मे शिवा कुमार, धर्मेंद्र यादव, पंकज कुमार तथा आनंद कुमार शामिल है, सभी दून्दी- बाद बाज़ार के ही रहनेवाले है। गिरफ्त में आये सभी का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है।

Related posts

जल्द ही इस्पात मंत्री व रेलवे मंत्री से वार्ता कर समाधान निकाला जाएगा : सांसद

admin

राँची : रामनवमी के अवसर पर होगा भव्य ताशा और अखाडा प्रतियोगिता का आयोजन.

admin

Canara Bank Board approves split of each share into 5 share

admin

Leave a Comment