Uncategorized

बोकारो ने दुर्गापुर की टीम को 6 रनों से हराकर सेमीफाइनल में पहुंची

धनबाद (प्रतीक सिंह) : कुमारधुबी कोलियरी मैदान में माही क्रिकेट क्लब व वाणी मंदिर क्लब कुमारधुबी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित द्वितीय अमिताभ चौधरी मेमोरियल वूमेंस टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का तीसरा क्वार्टर फाइनल बुधवार को बोकारो क्रिकेट क्लब व दुर्गापुर क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया। खेल प्रारंभ के पूर्व मुख्य अतिथि बड़मूड़ी प्रोजेक्ट के डिप्टी जीएम दिलीप कुमार रॉय ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। टॉस जीतकर बोकारो की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। बोकारो क्रिकेट क्लब के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 151 रन बनाए।

जिसमें बोकारो की पुष्पा कुमारी ने 40 रन व अनामिका दास ने 30 रनों की आकर्षक पारी खेली। दुर्गापुर क्रिकेट अकादमी की अंकिता चौरसिया ने दो विकेट लिए। इसके जबाब में दुर्गापुर की टीम निर्धारित 20ओवर में 145 रन ही बना पाई। लीजा कुमारी ने 66 रन बनाइ। बाकि अन्य खिलाड़ियों ने खास प्रदर्शन नहीं कर पाइ। वहीं बोकारो क्रिकेट क्लब की प्रियंका कुमारी ने काफी किफायती गेंदबाजी करते हुए दो विकेट झटके। आभा कुमारी ने एक विकेट लिए। इस तरह बोकारो क्रिकेट क्लब ने 06 रनों के अंतर से मैच जीत कर सेमी फाइनल में प्रवेश किया। बोकारो की प्रियंका को किफायती बॉलिंग कर टीम को जिताने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड संजीव मजूमदार ने दिया।

इस मौके पर अभिजीत घोष, संजय यादव , प्रो दीपक सिंह, कुंदन कुमार राज, भागीरथ रजवार, चंद्रशेखर सिंह, प्रभाकर विश्वकर्मा, रामजी यादव, संजीत यादव, मेघनाथ कुमार ,विकास कुमार आदि मौजूद थे।

Related posts

स्काई हाई करियर कंसलटेंसी के शिक्षा समारोह मे जुटे 500 छात्र..

Nitesh Verma

एकलव्य विद्यालय का निर्माण सिलागाई में ही होगा : शिवपूजन भगत

Nitesh Verma

काँग्रेस नेता ने हजरत रिसालदार बाबा दरगाह के ट्रस्टी हाजी रऊफ गद्दी ने निधन पर व्यक्त किया शोक

Nitesh Verma

Leave a Comment