झारखण्ड बोकारो

बोकारो : प्रमाण हो तो हमें दोषी साबित करें। गलत अफवाह फैलाकर हमें बदनाम ना करें : पप्पू सरदार

बोकारो (ख़बर आजतक) : बोकारो के सेक्टर 2सी दुर्गा पूजा समिती के महासचिव पप्पू सरदार के नेतृत्व में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया । समिती के महासचिव पप्पू सरदार ने कुछ दैनिक अखबार में छपी खबर का खंडन करते हुए कहा की अध्यक्ष राजेश्वर सिंह के निधन से हम सभी सदस्य दुखी है उन्हें स्वर्गीय सिंह पिछले 4 सालो से किडनी रोग से ग्रस्त थे और डायलिसिस पर थे जिसके कारण इलाज के दौरान उनका अस्पताल में निधन हो गया . कहा की हमें  दोषी करार दिया जा रहा है अगर किसी तरह का प्रमाण हो तो हमें दोषी साबित करें। गलत-सलत अफवाह फैलाकर हमें बदनाम करने की सोची – समझी साजिश है।

लाखो रूपए के गबन पर से ध्यान भटकाने को लेकर अनिल सिंह के द्वारा यह साजिश किया जा रहा है जिसपर मैं मानहानि का दावा करूंगा। हमलोग 40 से 50 सदस्य है जो हर साल पूजा करते आ रहे है और हमलोग साथ है पांच साल पहले के जिन लोगो पर हमें संदेह था वह अपनी मर्जी से महासचिव चेंज कर दे रहे है। यानी कहा जाए तो मिला जुला कर सिर्फ घोटाला है। पप्पू सरदार ने कहा की पांच साल से हिसाब नही दिया गया है लगभग सात लाख रूपए गबन का मामला है जिसको लेकर इस तरह की साजिश की जा रही है। 11 लाख 61 हजार में पूजा पंडाल बुक करते है और 13 लाख बताते है जिसका प्रमाण भी है। वही दुर्गा पूजा समिति के अभिषेक कुमार ने कहा कि पिछले परमिशन लेटर में एसडीओ को साफ निर्देश था की एक महिने में पूजा का लेखा जोखा देना होगा लेकिन फिर भी हिसाब नही दिया गया सभी नियमों क़ानून को ताक पर रख अपनी मनमर्जी करने पर लगे हैं । हम समिति के लोग बोकारो वासियों को बेहतर पंडाल और सेवा भाव में लगे है मगर इस तरह के भ्रामक ख़बर के द्वारा मुझे बदनाम करना अनुचित है.

Related posts

राष्ट्रीय स्तर पर आर्थिक रूप से पिछड़े समुदायों की 1000 लड़कियों की भर्ती के लिए वेदांता का ‘प्रोजेक्ट पंछी’ अब झारखंड में लॉन्च किया गया

admin

सहयोगिनी ने कहा, कानूनी कार्रवाई बाल विवाह के खात्मे की कुंजी

admin

एगारकुंड प्रखण्ड की पंचायत प्रमुख संगीता महतो की अध्यक्षता में स्नातक कोटि के प्रखंड स्तरीय सहायक अध्यापकों की बैठक

admin

Leave a Comment