झारखण्ड बोकारो राजनीति

बोकारो : बाबूलाल जी के संकल्प यात्रा से मिलेगी राज्य को नई दिशा : अमित

संकल्प यात्रा के तैयारी बैठक के दौरान सुनी गई मन की बात

बोकारो (ख़बर आजतक): भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री कुमार अमित ने रविवार को संकल्प यात्रा को लेकर बोकारो के बड़ा खटाल, गांधी मैदान सेक्टर-8, चास के गुजरात कॉलोनी और भोजपुर कॉलोनी में बैठक किया। इस बैठक मे लोगों को 29 सितम्बर को बोकारो विधानसभा मे पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री बाबूलाल मरांडी जी की होने वाली संकल्प यात्रा में शामिल होने के लिए लोगों को आमंत्रित किया। श्री अमित ने इन बैठकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि श्री बाबूलाल मरांडी की संकल्प यात्रा इस बार झारखण्ड की राजनीतिक दशा एवं दिशा तय करेगी। राज्य के सभी विधानसभाएँ में इस यात्रा को अपार जनसमर्थन मिल रहा है। झारखण्ड की जनता राज्य के भ्रष्ट सरकार से उह चुकी है इस लिए बोकारो में भी यह संकल्प यात्रा ऐतिहासिक होगा। बड़ा खटाल में बैठक की अध्यक्षता श्री विक्रम यादव, सेक्टर 8 में जीतेन्द्र कालिन्दी, गुजरात कॉलोनी मे श्री राजकुमार एवं भोजपुर कॉलोनी मे श्री मोनू सिंह ने की। बड़ा खटाल मे आयोजित बैठक के दौरान हीं श्री कुमार अमित ने उपस्थित लोगो के साथ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को भी सुनी। बैठक में श्रीकांत राय, शशि, विक्की, सुकुर कालिन्दी, सुजीत कुमार, विकाश, उदय तिवारी, अमित दुबे, अजय सिंह, अभिषेक तिवारी, पिंटु रजक, अरूण, लालबाबू, चंद्रप्रकाश, पिंटु यादव, छोटु सिंह आदि के सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

Related posts

“आदित्य विक्रम जयसवाल आपके द्वार” कार्यक्रम में आदित्य विक्रम ने किया गोसाई टोली का भ्रमण, जनसमस्याओं से हुए अवगत

Nitesh Verma

क्राफ्ट ऑटो बोकारो मे टाटा की नई नेक्सॉन हुई लॉन्च, इस धांसू एसयूवी में हुए ये बड़े बदलाव

Nitesh Verma

अमित शाह से मिले आजसू प्रमुख सुदेश, राज्य की वर्तमान स्थिति एवं अन्य विषयों पर हुई चर्चा

Nitesh Verma

Leave a Comment