बोकारो

बोकारो : बीएसएल के इस विभाग ने 66 घंटे का काम 42 घंटे मे पूरा कर बनाया कीर्तिमान…

डिजिटल डेस्क

बोकारो (ख़बर आजतक) : बोकारो स्टील प्लांट के स्टोर्स विभाग ने 40 रेल वैगनों को मात्र 42 घंटो में खाली कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. विगत वर्षो में यही काम औसतन 66 घंटो में होता रहा है इन वैगनों में महाराष्ट्र में सेल के चंद्रपुर प्लांट से फेर्रो मैंगनीज और सिलिको मैंगनीज खनिज लाये गए थे जिनका उपयोग इस्पात बनाने में होता है. इस कार्य  को स्टोर्स विभाग के अधिकारियों एवं कर्मियों ने एकजुट होकर आपसी समन्वय से संसाधन एवं समय का बेहतरीन प्रबंधन कर इस मुश्किल काम को रिकॉर्ड समय में अंजाम देकर एक नया बेंचमार्क स्थापित किया है. इस कार्य की  सफलता में स्टोर्स विभाग के सभी अधिकारियों, कर्मियों एवं ठेका कर्मियों का अहम् योगदान रहा.

स्टोर्स विभाग की टीम की इस उपलब्धि पर अधिशासी निदेशक(सामग्री प्रबंधन) श्री अमिताभ श्रीवास्तव स्टोर्स जाकर स्टोर्स विभाग की टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी. श्री श्रीवास्तव ने स्टोर्स विभाग के अधिकारियों एवं कर्मियों को आने वाले समय में भी बेहतर प्रदर्शन के सिलसिले को जारी रखने का आह्वान किया. इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक(सामग्री प्रबंधन) श्री हर्ष निगम सहित स्टोर्स विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे. इस कार्य को पूरा करने में  यातायात विभाग का सहयोग सराहनीय रहा.

Related posts

बोकारो : 30वां राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस मे डीएवी-6 की रिद्धि करेगी झारखण्ड का प्रतिनिधित्व

Nitesh Verma

बोकारो : दसवीं में चिन्मय विद्यालय का परिणाम अद्भुद, 99 प्रतिशत प्राप्त कर राहुल बना विद्यालय टापर

Nitesh Verma

BSL NEWS: बोकारो जनरल अस्पताल में वयस्क टीकाकरण पर संगोष्ठी आयोजित

Nitesh Verma

Leave a Comment