झारखण्ड बोकारो राजनीति विधानसभा चुनाव 2024

बोकारो : भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में हिमंता विश्वा सरमा ने किया रोड शो

बोकारो (ख़बर आजतक) : असम के मुख्यमंत्री हिमंता विश्वा सरमा ने शनिवार को बोकारो से भाजपा प्रत्याशी बिरंची नारायण के समर्थन में चास चेकपोस्ट से धर्मशाला मोड़ तक रोड शो किया. जगह-जगह लोगों ने फूल माला से उनका स्वागत किया. इस दौरान श्री सरमा ने लोगों से कहा कि पिछले पांच साल में हेमंत सरकार ने झारखंड को लूट खंड बना दिया है. भ्रष्ट नेताओं ने प्रदेश खनिज संपदा को निजी लाभ में बेचने का काम किया. पूरे पांच साल में हेमंत सरकार के मंत्रियों के घर में पैसों का बंडल मिला है.

कहा कि इस सरकार ने सिर्फ हिंदुओं पर अत्याचार करने का काम किया. इसलिए बेहतर झारखंड निर्माण के लिए भाजपा की सरकार बनना जरूरी है. श्री सरमा ने रोड शो के दौरान लोगों को एनडीए प्रत्याशी बिरंची नारायण के पक्ष में मतदान करने की अपील की. वहीं धनबाद सांसद ढुलू महतो ने कहा जिस तरह लोकसभा में भाजपा के पक्ष में अपर जन समर्थन दिया था, उसी प्रकार विधानसभा चुनाव में एनडीए के पक्ष में मतदान कर झारखंड में डबल इंजन की सरकार बनाने का कार्य करें. रोड शो में बोकारो से भाजपा के प्रत्याशी विधायक बिरंची नारायण, संजय त्यागी, मुकेश रॉय, प्रकाश सिंह, महेंद्र राय सहित कई भाजपा कार्यकर्ता शामिल थे.

Related posts

राज्यपाल से मिले राष्ट्रीय द्वितीयक कृषि संस्थान के निदेशक अभिजीत कर

admin

मनीष जायसवाल ने किया नामांकन

admin

इंडी गठबंधन के कुशासन का अंत कर हम चैन की सांस लेंगे : शिवराज सिंह चौहान

admin

Leave a Comment