अपराध झारखण्ड बोकारो

बोकारो : महिला के आतंक से सदमे है मुहल्लेवासी

कई लोगों को पीटा, तोड़ी गाड़ियों के शीशा

बोकारो (ख़बर आजतक) : सेक्टर तीन मे एक महिला के आतंक से मुहल्लेवासी सहमे हुए है. महिला ने गाड़ियों के शीशा तोड़ डाले, कई राहगिरो की पिटाई भी की.मुहल्लेवासियो ने इसकी शिकायत सिटी थाना, महिला थाना मे भी की लेकिन पुलिस ने हाथ खड़ा कर लिए. मुहल्लेवासियो ने बताया की महिला हाथ मे डंडा तथा टांगी लेकर घूमती है, बच्चों को भी मार डालने की धमकी देती है.

विरोध करने पर मारपीट करने लगती है. हालांकि उक्त महिला कौन है, यह बताया नहीं जा सका है. आज हुई इस तांडव के बाद मौके पर पुलिस भी पहुंची, लेकिन महिला होने के कारण वापस लौट गई।

Related posts

बिरसा मुंडा विमानपत्तन पर टर्मिनल बिल्डिंग के सिटी साइड और वॉकवे के समक्ष टेन्साइल फैब्रिक कैनोपी का निर्माण

admin

झारखंड विधानसभा चुनाव की हुई घोषणा, आदर्श आचार संहिता लागू

admin

नव पदस्थापित बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी शलैश कुमार ने किया पदभार ग्रहण

admin

Leave a Comment