झारखण्ड बोकारो शिक्षा

बोकारो : मिथिला अकैडमी पब्लिक स्कूल में कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों का आशीर्वाद समारोह का आयोजन

डिजिटल डेस्क

बोकारो (ख़बर आजतक): बुधवार को मिथिला अकैडमी पब्लिक स्कूल सेक्टर 4 में कक्षा 10वीं एवं 12वीं के छात्रों का आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के बच्चों ने मां सरस्वती की वंदना व स्वागत गान प्रस्तुत किए। आज सरस्वती पूजा के पावन दिवस पर मां शारदा की आराधना एवं हवन कर बच्चों की सफलता हेतु विषय वार टिप्स दिए गए। अध्यक्ष श्री हरिमोहन झा ने बच्चों कि उज्जवल भविष्य कि कामना करते हुए उन्हें आशीर्वाद दी कहा की परिणाम की चिंता में समय गंवाने की बजाय निरंतर मेहनत पर ध्यान दें। सचिव श्री प्रमोद कुमार झा ‘चन्दन’ ने कहा आधुनिक दौर में विद्यार्थियों में अध्ययन के प्रति समर्पण के साथ-साथ रचनात्मकता होना भी बहुत जरूरी है। यह रचनात्मकता ही हमें जिज्ञासु बनाती है। संवेदनशीलता को बरकरार रखती है। परिश्रम का कोई विकल्प नहीं है। निरंतर अभ्यास ही सफलता की कुंजी है। हमारी इच्छाशक्ति जितनी मजबूत होगी, उतनी ही तेजी से हम मंजिल की तरफ बढ़ेंगे। प्राचार्य अशोक कुमार पाठक ने कहा की परीक्षा विद्यार्थी कार्यकाल की रूटीन प्रक्रिया है। विद्यार्थियों को हमेशा ऊर्जावान रहना है । उन्हें कभी भी अपना आत्मविश्वास नहीं खोना चाहिए। इस अवसर पर सचिव और प्रधानाचार्य ने विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया। उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

Related posts

हमें गांधी जी द्वारा पढ़ाए गए सत्य अहिंसा के रास्ते पर चलना चाहिए : प्रकाश लाल सिंह

admin

पलामू में बस की चपेट में आई महिला, हुई मौत

admin

डीएवी बरियातू के छात्रों ने बीआईटी मेसरा में किया ज्ञानवर्धक शैक्षणिक भ्रमण

admin

Leave a Comment