झारखण्ड बोकारो

बोकारो : मिथिला महिला समिति द्वारा धूमधाम से मनाया गया सावन महोत्सव…

डिजिटल डेस्क

बोकारो (ख़बर आजतक): मिथिला महिला समिति बोकारो का सावन महोत्सव बड़े धूमधाम से मिथिला एकादमी पब्लिक स्कूल में मनाया गया। महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती सीमा झा, सचिव ममता झा, सांस्कृतिक सचिव बीनू चौधरी ने सभी का स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती नीना नारायण ने सिया सुन्दरी प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया। सिया सुन्दरी प्रतियोगिता में पूनम मिश्रा, मधु बाला, प्रेरणा ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार जीता। इस महोत्सव में अलग अलग प्रतियोगिताओं के लिए निर्णायक मंंडली में संगीता झा, अर्चना और मीनम मिश्रा थी। इस अवसर पर समिति के पच्चास सदस्यों ने पूरे उल्लास के साथ सावन महोत्सव मनाया। डाला सज्जा प्रतियोगिता मे प्रथम , द्वितीय एवं तृतीय स्थान क्रमशः मधुलता , उपासना एवं गुड़िया को दिया गया।शारदा को गायन में,दीपशिखा को फोटोजेनिक मे प्रीती प्रिया को नृत्य मे,शालिनी को परिधान में पुरस्कृत किया गया।

Related posts

स्मार्ट मीटर लगने के बाद अधिक बिजली बिल आने की शिकायत को लेकर जेबीवीएनएल एमडी अविनाश कुमार ने दिए जाँच के आदेश

Nitesh Verma

कानून कॉमन सेंस पर अधारित : रविंद्र नाथ महतो

Nitesh Verma

विधायक अंबा प्रसाद ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से की मुलाकात, जातीय जनगणना, विस्थापन आयोग का गठन समेत विभिन्न मामलों को लेकर निर्णय लेने का किया अनुरोध

Nitesh Verma

Leave a Comment