कसमार गोमिया झारखण्ड बोकारो

बोकारो में टास्क फोर्स ने नयामोड़ कृष्णा रेस्टोरेंट से दो बाल श्रमिक को विमुक्त कराया।

रिपोर्ट : रंजन वर्मा

कसमार (ख़बर आजतक): उपायुक्त बोकारो के निर्दाशुनार गठित जिला धावा दल द्वारा आज श्रम निरीक्षक बसन्त महतो के नेतृत्व में बोकारो के नया मोड़ स्थित कृष्णा रेस्टोरेंट से दो बाल श्रमिको को विमुक्त किया गया। जिला धावा दल तथा बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष शंकर रवानी ने कहा की बाल मजदूरी कराना कानूनन अपराध है, नियोक्ता पर कानूनी कारवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। श्री रवानी ने कहा कि बोकारो जिले में बाल मजदूरी तथा बाल तस्करी बर्दास्त नही की जाएगी। इस प्रकार के बाल शोषण के मामले की जानकारी कोई भी जिला टास्क फोर्स को दे सकता है। उसपर त्वरित कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया की रेस्क्यू किए गए एक बाल श्रमिक 14 वर्ष से कम उम्र के है जिन्हे पुनर्वासित किया जायेगा। तथा दूसरे का उम्र 17 वर्ष है जिस काउंसलिंग किया जा रहा है। इस दौरान सीडब्ल्यूसी सदस्य प्रीति प्रसाद, श्रम परिवर्तन पदाधिकारी बसंत महतो सहयोगिनी के फुलेंद्र रविदास , अनिल कुमार हेंब्रम सामिल थे। बाल मजदूर को बाल कल्याण समिति को शोप दिया गया है। बाल कल्याण समिति विमुक्त किए गए बाल श्रमिकों को तत्काल आश्रय के लिए बाल गृह चास भेज दिया गया है। सहयोगिनी के जिला समन्वयक फुलेंद्र रविदास ने कहा कि संस्था द्वारा पूरे जिले में बाल मजदूरी, बाल यौन हिंसा तथा बाल विवाह को लेकर सघन रूप से कार्य कर रही है तथा बच्चों के अधिकार को लेकर के संस्था एक्शन मोड पर है।

Related posts

आदमी जितना दूसरों की सहायता करता है उतना ही ईश्वर उसकी मदद के लिए खड़े रहते हैं : श्याम जैन

Nitesh Verma

वाइल्ड वादी वाटर पार्क के मालिक शैलेंद्र जयसवाल पर हुए हमले से बिफरा वैश्य समाज

Nitesh Verma

धनबाद : प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने किया धनबाद जेल का निरीक्षण

Nitesh Verma

Leave a Comment