झारखण्ड धार्मिक बोकारो

बोकारो में माँ राज राजयश्वरी महालक्ष्मी महायज्ञ को लेकर बैठक आयोजित

डिजिटल डेस्क

बोकारो (ख़बर आजतक) : थाना मोड़ शिव मंदिर में माँ राज राजयश्वरी महालक्ष्मी महायज्ञ की तैयारियों को लेकर आज एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस महायज्ञ का आयोजन 18 मार्च से किया जाएगा, जिसे भव्य और ऐतिहासिक बनाने के लिए शहर के गणमान्य लोगों ने बैठक में हिस्सा लिया।

बैठक की अध्यक्षता डॉ. परमानंद चंद्रवंशी ने की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि यह महायज्ञ सिर्फ बोकारो ही नहीं, बल्कि पूरे झारखंड का पहला और सबसे बृहद आयोजन होगा। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से इस धार्मिक अनुष्ठान को सफल बनाने में सहयोग देने का आग्रह किया।

बैठक का संचालन श्री नितिन त्रिपाठी ने किया। उन्होंने बताया कि महायज्ञ में झारखंड ही नहीं, बल्कि अन्य राज्यों से भी श्रद्धालु और विद्वान पंडित कुंड में आहुति देने आ रहे हैं। उन्होंने बोकारो वासियों से भी इस पवित्र यज्ञ में भाग लेने और सहयोग करने की अपील की।

बैठक के समापन अवसर पर संजय पंडित ने कहा कि यह महायज्ञ माता लक्ष्मी का विशेष अनुष्ठान है, जिसमें श्रद्धालुओं को पूरे समर्पण भाव से भाग लेना चाहिए। उन्होंने सभी भक्तों से यज्ञ के विभिन्न कार्यों में सहयोग करने की अपील की।

इस अवसर पर प्रतुश कुमार, राजकुमार, विश्वजीत कुमार, विमल चंद्रा, बालेश्वर पांडेय, विमलेश पांडेय, संजीव कुमार, राम परिखा सिंह, विमर्श दुबे, विजय कुमार ठाकुर, विश्वनाथ प्रसाद, नीलावरी पंडित, अजय सिंह समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

बोकारो वासियों से अपील:
आयोजकों ने सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध किया कि वे इस भव्य महायज्ञ में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर पुण्य लाभ अर्जित करें।

Related posts

उपायुक्त ने किया मतगणना स्थल का निरीक्षण

admin

अग्रसेन सम्मान से सम्मानित किए गए सुप्रसिद्ध व्यवसायी ओम प्रकाश अग्रवाल

admin

एक्सआईएसएस के निदेशक 9 -12 जुलाई तक स्पेन में जेसुइट बिजनेस स्कूलों के अंतराष्ट्रीय सम्मेलन में लेंगे भाग

admin

Leave a Comment