झारखण्ड बोकारो शिक्षा

बोकारो में 9 केंद्रों पर कदाचार-मुक्त सम्पन्न हुई सीटीईटी की परीक्षा

पहली पाली में 3985, तो दूसरी में 1849 अभ्यर्थी हुए शामिल

बोकारो (ख़बर आजतक): विद्यालयों में शिक्षण पेशे के लिए योग्य एवं कुशल उम्मीदवारों के चयन हेतु सीबीएसई (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) की ओर से रविवार को आयोजित केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) बोकारो जिले में कदाचारमुक्त संपन्न हो गई। इसके लिए जिले में कुल नौ परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जिनमें दो अलग-अलग पालियों में पेपर- 1 और पेपर- 2 की परीक्षा ली गई। सीटीईटी के सिटी कोऑर्डिनेटर एवं डीपीएस बोकारो के प्राचार्य डॉ. ए एस गंगवार के अनुसार, इस बार पहली पाली में प्रातः 9.30 बजे से मध्याह्न 12.00 बजे तक पेपर – 2 की परीक्षा चली। इसमें कुल पंजीकृत 4391 अभ्यर्थियों में से 3985 शामिल हुए। 406 अनुपस्थित रहे। वहीं, दूसरी पाली में अपराह्न 2.00 से 4.30 तक पेपर- 1 की परीक्षा ली गई। इसके लिए कुल पंजीकृत 2090 अभ्यर्थियों में से 1849 परीक्षा में शामिल हुए तथा 241 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।

डॉ. गंगवार ने बताया कि सभी केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण वातावरण में पूर्णतया कदाचारमुक्त संपन्न हुई। उन्होंने परीक्षा के सफल आयोजन पर बोकारो जिला प्रशासन तथा सीबीएसई की ओर से प्रतिनियुक्त अधिकारियों के साथ-साथ सभी केंद्राधीक्षकों, पर्यवेक्षकों सहित समस्त सहयोगियों के प्रति आभार जताया। इस बार सीटीईटी के लिए चिन्मय विद्यालय, डीएवी पब्लिक स्कूल, सेक्टर- 4, गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल (जीजीपीएस), सेक्टर- 5, एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर- 4, जीजीपीएस चास, श्रीअय्यप्पा पब्लिक स्कूल, क्रिसेंट पब्लिक स्कूल, सेक्टर- 6, डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर- 6 तथा डीपीएस बोकारो, सेक्टर- 4 को केंद्र बनाया गया था। अहले सुबह से ही इन केंद्रों पर विभिन्न जगहों से आए अभ्यर्थियों की चहलकदमी शुरू हो गई, जो शाम 5 बजे तक बनी रही।

उल्लेखनीय है कि सीटीईटी एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है, जो शिक्षक पेशे के लिए योग्य एवं कुशल उम्मीदवारों के चयन हेतु सीबीएसई की ओर से आयोजित की जाती है। इसमें दो पेपर की परीक्षा होती है। पहला पेपर उन अभ्यर्थियों के लिए होता है, जो पहली से पांचवीं कक्षा तक पढ़ाने के लिए आवेदन करते हैं, वही दूसरा पेपर उनके लिए होता है, जो कक्षा 6 से आठवीं तक में अध्यापन के लिए अप्लाई करते हैं। दोनों ही पेपर 150-150 अंकों के होते हैं। पेपर- 1 में बाल विकास एवं शिक्षा-शास्त्र लैंग्वेज-1 व लैंग्वेज- 2 तथा गणित एवं पर्यावरण अध्ययन विषयों के प्रश्न पूछे गए। जबकि, पेपर- 2 में बाल विकास एवं शिक्षा-शास्त्र भाषा- 1 व भाषा- 2 एवं विज्ञान तथा सोशल स्टडीज/सोशल साइंस विषयों के प्रश्न शामिल थे।

Related posts

संजय सेठ के जन्मदिन पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री सहित देशभर से मिली शुभकामनाएं

Nitesh Verma

सदन में जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी को मारने दौड़े भाजपा विधायक शशिभूषण मेहता

Nitesh Verma

पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक के माँग को शीघ्र पूर्ण करें झारखंड सरकार : अभाविप

Nitesh Verma

Leave a Comment