झारखण्ड बोकारो मनोरंजन

बोकारो मे 22वां इस्पातांचल स्वदेशी मेला अगामी 10 फरवरी से

बोकारो (ख़बर आजतक): स्वदेशी जागरण मंच बोकारो द्वारा 22 वां इस्पातांचल स्वदेशी मेला अगामी 10 फरवरी से 18 फरवरी तक सेक्टर 4 के मजदूर मैदान में लगाया जाएगा। मेला तैयारी की समीक्षा बैठक मंच के जिला संयोजक कुमार संजय की अध्यक्षता में संपन्न हुई। मेला के सफल संचालन के लिए चेंबर ऑफ कॉमर्स चास के संजय बैध को मेला संयोजक बनाया गया है। राष्ट्रीय मेला प्रमुख सचिन्द्र कुमार बरियार ने कहा कि इस बार मेला का थीम स्वावलंबन बोकारो रहेगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्र को स्वावलंबन की दिशा में अग्रसर करने के लिए स्वदेशी जागरण मंच निरंतर इस मेला के माध्यम से स्थानीय उत्पाद और उत्पादकों को एक मंच मुहैया कराती आ रही है। ताकि राष्ट्रभक्त समाज को स्वदेशी वस्तु के लिए किसी विज्ञापन पर निर्भर ना रहना पड़े। वही मंच के क्षेत्रीय संयोजक अमरेंद्र सिंह ने कहा कि लोगों में जागरूकता लाने के लिए इस बार पूरे प्रदेश में मेला के माध्यम से हजारों पंप्लेट, बैनर, पोस्टर से जागरुकता अभियान चलाई जा रही है। बैठक में मुख्य रूप से दिलीप वर्मा,अजय चौधरी “दीपक”, प्रमोद कुमार सिन्हा, जयशंकर प्रसाद ,नवीन सिन्हा, सुरेश प्रसाद सिन्हा, मनीष श्रीवास्तव , दीपक कुमार आदि उपस्थित थे.

Related posts

देवांश अस्पताल ने एक ऐतिहासिक आपरेशन कर कृतिमान स्थापित किया

Nitesh Verma

बोकारो में उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, 36 सौ केजी जावा महुआ एवं 165 लीटर अवैध शराब जब्त

Nitesh Verma

सरला बिरला में स्वामी विवेकानन्द जयंती पर एनएसएस यूनिट द्वारा कार्यक्रम का आयोजन

Nitesh Verma

Leave a Comment