झारखण्ड बोकारो

बोकारो : रोटरी क्विज का सफल मंचन, 50 सदस्यों ने लिया हिस्सा

डिजिटल डेस्क

बोकारो (ख़बर आजतक) : रोटरी क्लब ऑफ बोकारो स्टील सिटी में शनिवार को क्लब के सदस्यों के लिए एक रोटरी क्विज का सफल आयोजन हुआ। यह क्विज रोटरी इंटरनेशनल, रोटरी बोकारो एवं अपने क्लब के सदस्यों पर आधारित था। क्विज का मंचन क्विज मास्टर रोटेरियन प्रदीप नारायण ने किया। समय सीमा 15 मिनिट में कुल 50 प्रश्नों का उत्तर देना था। प्रत्येक प्रश्न के 4 ऑप्शन में से एक सही उत्तर को ही चुनना था।

विज्ञापन


क्विज मास्टर प्रदीप नारायण ने बताया कि यह क्विज प्रत्येक वर्ष क्लब के सदस्यों के रोटरी ज्ञान को बढ़ाने के लिए आयोजित किया जाता है। इस वर्ष इस मे क्लब के करीब 50 सदस्यों ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया। पुरुष वर्ग में प्रथम पुरस्कार अध्यक्ष रोटेरियन घनश्याम दास, द्वितीय पी. डी. ज़ी. महेश केजरीवाल एवं तृतीय रोटेरियन अनिल त्रेहन को प्राप्त हुआ। महिला वर्ग में प्रथम स्थान नीलम, द्वितीय चंद्रिमा एवं तृतीय स्थान टाई होने के चलते सीमा और प्रीताशा को प्राप्त हुआ। कुल मिला कर सभी सदस्यों ने इस का भरपूर आनंद उठाया।

Related posts

डीएवी सेक्टर-6 में अभिभावको के साथ इंटरेक्शन-कम-गाइडेंस कार्यक्रम का आयोजन

admin

सीएमपीडीआई परिवार के 2 सदस्य सेवानिवृत्त

admin

राँची : एकल श्री हरि द्वारा 27 वनवासी जोडे़ परिणय सूत्र में बंधे अपने घर की खेशी के लिए.वनवासी को गले लगाइये : श्याम गुप्त

admin

Leave a Comment