बोकारो

बोकारो : संत ज़ेवियर विद्यालय में बारहवीं के विद्यार्थियों का विदाई समारोह

डिजिटल डेस्क

बोकारो (ख़बर आजतक) : बोकारो इस्पात नगर , जनवृत्त १/स स्थित संत ज़ेवियर्स विद्यालय में 20 दिसंबर दिन मंगलवार को ग्यारहवीं के विद्यार्थियों व समस्त विद्यालय परिवार के द्वारा बारहवीं के विद्यार्थियों को नम आँखों से विदाई दी गई। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय परिषद् के सदस्यों के साथ आदरणीय प्राचार्य महोदय फादर अरुण मिंज , एस. जे. दीप प्रज्वलित करके किया। तत्पश्चात् मिडिल स्कूल के विद्यार्थियों के द्वारा प्राथना गीत , हाई स्कूल के विद्यार्थियों के द्वारा स्वागत गान एवं ग्यारहवीं कक्षा के द्वारा रंगारंग नृत्य की प्रस्तुति की गई।


तत्पश्चात् प्राचार्य महोदय के द्वारा बारहवीं के विद्यार्थियों को धन्यवाद देते हुए उन्हें विद्यालय के द्वारा सिखाए आदर्शों को न भूलने की नसीहत दी गई। उन्होंनो कहा कि मनुष्य खाली हाथ आता और और खाली हाथ जाता है परंतु हमारे द्वारा किये अच्छे कर्म रह जाते हैं। ईश्वर उन्हें पसंद करता है जो अच्छा देने वाला होता है। प्राचार्य के द्वारा बारहवीं के विद्यार्थियों को मोमेंटो प्रदान किया गया।
2022-23 की उप कप्तान छवि सौम्या के द्वारा अपने अनुभव को साझा किया गया एवं कप्तान अर्नव तिवारी ने विद्यालय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए अपना वक्तव्य प्रस्तुत किया।


वर्ष 2022-23 के लिए मिस ज़ेवियर छवि सौम्या एवं मास्टर ज़ेवियर रौशन कुमार को चुना गया। मिस ज़ेवियर एवं मास्टर ज़ेवियर के द्वारा केक काटा गया। अनुष्का पोपली के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया। कार्यक्रम की समाप्ति ज़ेवियर एंथम के द्वारा की गई।

Related posts

डीपीएस बोकारो के बच्चों ने लिया पिकनिक का आनंद,गीत-संगीत और विभिन्न स्पर्धाओं में खूब की मस्ती

Nitesh Verma

सीबीएसई (पूर्वी क्षेत्रीय) हैंडबॉल टूर्नामेंट-2022 का दूसरा दिन संघर्ष और रोमांच से भरपूर रहा…

Nitesh Verma

गोमिया : बचपन प्ले स्कूल, हजारी, गोमिया मैस्ट्रो अवार्ड से सम्मानित

Nitesh Verma

Leave a Comment