बोकारो

बोकारो : सेक्टर 4 मे गोलियां तड़तड़ा कर दहशत फैलाने वाले दो गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क

बोकारो : बोकारो में कल सेक्टर- 4 थाना क्षेत्र अन्तर्गत कार सवार तीन अपराधकर्मियों के द्वारा गोली चलाने के मामले में दो अपराधियों को तमंचा और गोली के साथ सेक्टर चार पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एक अपराधी अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर है।इस मामले में आरोपी शक्ति नंदन सिंह एवं राजीव कुमार सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सिटी डी एस पी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पैसे के लेनदेन को लेकर हुए विवाद में कल हुई थी हवाई फायरिंग।गौरतलब है कि कल कार पर सवार होकर कुमार मंगलम स्टेडियम के पास रोड कन्सट्रकशन साईट पर धमकी एवं रंगदारी मांगते हुए तीन अपराधी पहुंचे और हवाई फाईरिंग एवं लक्ष्मी मार्केट में कुछ दुकानदारों को धमकाते हुए तीन-चार राउंड हवाई फाईरिंग की घटना को अंजाम देकर वहाँ से फरार हो गया।

Related posts

Fusion of Culture and Tradition marks the beginning of New Session at DPS Bokaro

admin

“एक नए सफर की शुरुआत”: बोकारो स्टील प्लांट के 39 कर्मियों के लिए सेवानिवृत्ति पूर्व सत्र आयोजित

admin

चेंबर आफ कामर्स प्रतिनिधियों के साथ डीसी ने किया मतदान पर चर्चा

admin

Leave a Comment