झारखण्ड बोकारो मनोरंजन

बोकारो : 10 फ़रवरी से मजदूर मैदान सेक्टर -4 मे शुरू हो रही 21वां स्वदेशी मेला

डिजिटल डेस्क

बोकारो (ख़बर आजतक) : आगामी 10 फरवरी से शुरू हो रही स्वदेशी मेला के निमित्त स्वदेशी जागरण मंच द्वारा 21 वां स्वदेशी मेला हेतु मेला मैदान के लिए भूमि पूजन अनुमंडल पदाधिकारी ओम प्रकाश गुप्ता के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ। वैदिक पुरोहितों द्वारा विधिवत भूमि पूजन किया गया। इस मौके पर क्षेत्रीय संयोजक अमरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि खनिज संपदा से भरपूर झारखंड की धरती आज विकास के लिए मोहताज है। अक्षम नेतृत्व एवं गलत नीतियों के कारण झारखंड आज पिछड़ों की श्रेणी में है । आज के युवा बेरोजगारी के अवसाद से गुजर रहे हैं । जिसके कारण उनके कदम अब लड़खड़ाने लगे हैं । जिस कारण उनका झुकाव अपराध की ओर बढ़ रहा है । उन्होंने कहा कि स्वदेशी जागरण मंच आज स्वावलंबी भारत अभियान के रूप में एक आंदोलन पिछले दो सालों से चल रहा है। जिसके तहत युवाओं में स्वरोजगार की भावना भरने के लिए देशभर में एक अभियान चलाए हुए हैं । इसी अभियान के तहत पूरे देश में 100 से अधिक स्थानों पर स्वदेशी जागरण मंच स्वदेशी मेला का आयोजन करने जा रही है। श्री सिंह ने कहा कि इस मेले के माध्यम से युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करना तथा आत्मनिर्भर बोकारो ही इस मेले का मूल मंत्र होगा। इस बार मेले में कई बड़ी कंपनियां जैसे बोकारो स्टील प्लांट, सेंट्रल कोलफील्ड लिमिटेड, भारत कोकिंग कॉल लिमिटेड ,बोकारो पावर सप्लाई, डालमिया सीमेंट, इलेक्ट्रो स्टील, ओएनजीसी के अलावा कंज्यूमर क्षेत्र से भदोही के कारपेट, खादी वस्त्र, लाह की चूड़ी, राजस्थान से अचार, गुजरात से गुजराती कपड़े, भोपाल से जड़ी बूटी, दिल्ली से सूती वस्त्र, साड़ियां,कानपुर के अचार ,टीवीएस के मोटरसाइकिल, उषा इंटरनेशनल, कोचीन एवं बोकारो औद्योगिक क्षेत्र से कुछ कंपनियां डीआरडीओ के माध्यम से उनसे जुड़े एनजीओ के माध्यम से बने वस्तु लघु उद्योग एवं कुटीर उद्योग के समान का प्रदर्शन आदि में लोगों आकर्षण होगा। भूमि पूजन में क्षेत्र संयोजक अमरेन्द्र कुमार सिंह, मेला संयोजक दिलीप वर्मा ,संपर्क प्रमुख अजय चौधरी , विभाग के सहसंयोजक अजय कुमार सिंह, जिला संयोजक कुमार संजय, सहसंयोजक द्वैय प्रमोद कुमार सिन्हा , प्रेम प्रकाश, जिला समन्वयक शशांक शेखर, पत्रिका प्रमुख नवीन कुमार सिंह, कोष प्रमुख विनोद कुमार चौधरी, जिला समिति के सदस्य सुरेश कुमार सिन्हा, नारायण सिंह, जयशंकर प्रसाद, सुजीत कुमार ,मनीष कुमार सिन्हा, अशोक रंजन, ददन कुमार ,दीपक कुमार आदि उपस्थित थे.

Related posts

प्रकाशित सामग्री में उक्त प्रिन्टर एवं पब्लिसर का नाम एवं पता अंकण अनिवार्य : एसडीओ

admin

राज्यपाल से मिले झारखण्ड चैंबर के नवनिर्वाचित सदस्यों का शिष्टमंडल

admin

JLKM ने झारखंड की राजनीति को बदल के रख दिया है : विजय कुमार सिंह

admin

Leave a Comment