झारखण्ड बोकारो राजनीति

भाजपा-कांग्रेस सहित अन्य विभिन्न दलों के कार्यकर्ताओ ने थामा जाप का दामन

डिजिटल डेस्क

बोकारो (ख़बर आजतक) : जन अधिकार पार्टी (लो) मे लगातार दूसरे दलों के नेताओं ,कार्यकर्ताओं और सामाजिक क्षेत्र के लोगों का जुड़ना जारी है । पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव जी और झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष डॉ पी नैयर जी के अलावा जन अधिकार पार्टी (लो) के सिद्धांतों पर भरोसा करने वाले लोग लगातार पार्टी को विभिन्न वर्गों से संपर्क कर रहे हैं और पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं इसी क्रम में आज भारतीय जनता पार्टी के पूर्व नेता संजय श्रीवास्तव और जितेंद्र सिंह, कांग्रेस के नेता प्रदीप महतो, हाफिज अंसारी और झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता संतोष सिंह और विजय गोप ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की । इसके अलावा जितेंद्र कुमार ने अपने साथियों के साथ पार्टी की सदस्यता ग्रहण की । झारखंड में पार्टी लगातार अपने संगठन का विस्तार कर रही है ऐसे में आने वाले समय में विभिन्न दलों से और सामाजिक क्षेत्रों से लोगों के जुड़ने का सिलसिला लगातार जारी रहेगा । इन सभी लोगों को प्रदेश और जिलों में विभिन्न पदों पर दायित्व सौंपा जा रहा है । आने वाले समय में युवा मामलों को बढ़ावा देने वाली इस पार्टी में अधिक से अधिक युवाओं के जुड़ने की संभावना है। पार्टी प्रदेश और जिला स्तर पर लगातार सदस्यता अभियान चलाकर संगठन को मजबूत करने का प्रयास कर रही है और पार्टी के साथ युवाओं से जुड़ने का आव्हान कर रही है ताकि पार्टी के विभिन्न पदों पर युवाओं को अधिक से अधिक मौका देकर झारखंड के हित में उनकी ऊर्जा का पार्टी सदुपयोग कर सकें ।

Related posts

कसमार : दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन समाजसेवी कौशल्या देवी ने किया

Nitesh Verma

हेमन्त सरकार झारखंड में अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने में पूर्ण रुप से विफल : डॉ आशा लकड़ा

Nitesh Verma

BSL NEWS: एक नए सफ़र की शुरुआत कार्यक्रम आयोजित

Nitesh Verma

Leave a Comment