नितीश_मिश्र
राँची(खबर_आजतक): झारखण्ड छात्र परिषद एवं युवा दस्ता के द्वारा रविवार को स्थानीय शिव मंदिर परिसर में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम से पूर्व स्व अटल बिहारी वाजपेयी के तस्वीर पर दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किया। इस परिचर्चा में मुख्य रुप से झारखण्ड छात्र परिषद सह युवा दस्ता के संस्थापक राजीव रंजन मिश्र उपस्थित थे।
इस परिचर्चा को संबोधित करते हुए राजीव रंजन मिश्रा ने कहा कि भारत के नव निर्माण के लिए छात्रों को पुनः जागृत कर स्व अटल बिहारी वाजपेयी के अधूरे सपने को पूरा करने का आवाह्न किया ।
झारखण्ड छात्र परिषद के संस्थापक राजीव रंजन मिश्र ने स्व अटल बिहारी वाजपेयी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनके विचारों को आम जनता तक पहुँचाना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
इस अवसर पर अमित सिंह, पीयूष आनन्द, राकेश सिंह, शाहिल कुमार, श्रवण कुमार, दीपक कुमार, सुनील रंजन सहाय, अरुण मिश्र, लकी कुमार, प्रिंस ओझा ने अपने विचार व्यक्त किए।