झारखण्ड पेटरवार बोकारो

मंदिर परिसर में बने तालाब का जीर्णोद्धार ओर सुंदरीकरण जल्द से जल्द किया जाएगा : सुनीता देवी

रिपोर्ट : पंकज सिन्हा

पेटरवार (ख़बर आजतक) : पेटरवार ब्लॉक कॉलोनी स्थित श्री श्री विशेश्वर धाम मंदिर के दरबार में बोकारो जिला परिषद अध्यक्ष सुनीता देवी गुरुवार को पंहुची। उन्होंने मंदिर परिसर मे घूम कर मंदिर के क्षेत्र का जायजा लिया। जायजा के दौरान सुनीता देवी ने कहा की मंदिर बहुत ही सुंदर जगह पर स्थापित है यहां आने के बाद मन को बहुत ही शांति मिलती है वहीं मदिर समिति के लोगो ने अध्यक्ष को समिति के द्वारा एक मांग पत्र सौंपा गया। सौपे गए मांग पत्र में समिति के लोगो ने मांग किया कि मंदिर परिसर में बने तालाब का जीर्णोद्धार कर सुंदरीकरण किया जाये। इसके अलावे तालाब में छठ घाट का निर्माण, तालाब के चारो ओर पथ का निर्माण के साथ खुला जीम का निर्माण हो साथ ही महिलाओं के लिए बाथरूम का निर्माण की मांग शामिल है। अध्यक्ष ने समिति के सदस्यों से कहा कि मैं इसे जल्द से जल्द करवाने की कोशिश करूंगी। बोकारो जिला भाजपा ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष चितरंजन साव ने कहा की आपकी ये मांग पूरा करवाने में हमारा प्रयास रहेगा।
मौके पर पूजा सिन्हा, सबिता रानी, स्वरूप सहाय, पंकज कुमार सिन्हा, आचार्य राजेश गुरु, अजीत कुमार लोहानी, मनोज करमाली, संतोष कुमार, उत्तम कुमार, बुधराम करमाली, संतोष करमाली सहित कई लोग मौजूद रहे

Related posts

बोकारो : RNB अस्पताल में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

Nitesh Verma

मैथन छठ पूजा कमिटी की बैठक सम्पन्न साथ ही नई कमेटी का हुआ गठन

Nitesh Verma

सदर अस्पताल में दी जाने वाली सेवाओं का एक उत्कृष्ट उदाहरण

Nitesh Verma

Leave a Comment