SAIL BOKARO झारखण्ड बोकारो

मानव संसाधन विकास विभाग में “उड़ान” कार्यक्रम का आयोजन

बोकारो (ख़बर आजतक) : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पृष्ठभूमि में दिनाँक 05 मार्च को मानव संसाधन विकास विभाग में टीम निर्माण और नेतृत्व क्षमता के विकास पर केंद्रित “उड़ान” आउटबाउंड कार्यक्रम का आयोजन महिला कर्मियों के लिए किया गया. कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में अधिशासी निदेशक (संकार्य) श्री बी के तिवारी, अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) श्री राजन प्रसाद ,मुख्य महा बंधक (कार्मिक) श्री हरिमोहन झा ,मुख्य महाप्रबंधक (परियोजनाएँ) श्रीमती अनिमा कुशवाहा, मुख्य महा प्रबंधक (मानव संसाधन विभाग) श्री मनीष जलोटा उपस्थित थे.  “उड़ान” आउटबाउंड कार्यक्रम में बोकारो इस्पात संयंत्र में कार्यरत लगभग 150  महिला कर्मियों ने भाग लिया. 

नेतृत्व क्षमता के विकास तथा टीम निर्माण से जुड़ी मनोरंजक और शैक्षिक गतिविधियों पर आधारित “उड़ान” कार्यक्रम का उद्देशय सभी प्रतिभागियों के बीच नेतृत्व, समझ और सामंजस्य की भावना को बढ़ावा देना है. अधिशासी निदेशक (संकार्य) श्री बी के तिवारी ने सभी प्रतिभागियों को “उड़ान” कार्यक्रम से लाभान्वित होने का संदेश दिया.कार्यक्रम के आयोजन में मानव संसाधन विकास विभाग की महाप्रबंधक सुश्री नीता बा, सहायक महा प्रबंधक श्री अमित आनंद के नेतृत्व में पूरे विभाग का योगदान रहा.

Related posts

संकट मोचन मंदिर धार्मिक न्याय पर्षद के दायरे में लाना गलत: कुणाल अज़मानी

Nitesh Verma

आंजन धाम सहित सभी धार्मिक स्थलों का विकास, सरकार की प्राथमिकता : बंधु तिर्की

Nitesh Verma

मंगल मूर्ति क्लब द्वारा गणेश पूजा आयोजित, 7 सितंबर से 11 सितंबर तक कार्यक्रम

Nitesh Verma

Leave a Comment