धनबाद (प्रतीक सिंह/ख़बर आजतक) : एयरपोर्ट धनबाद समूह की बैठक लुबी सर्कुलर रोड में हुई, जिसमें समाजसेवी उदय प्रताप सिंह एवं दिलीप सिंह उपस्थित हुए। अध्यक्षता अमरेंद्र कुमार झा व संचालन गोपाल सिंह ने किया।
वक्ताओं ने कहा कि मिशन एयरपोर्ट धनबाद समूह ने बच्चों से मिलकर, बड़े, बुजुर्गो, जवानों से मिलकर मांग पत्र तैयार किया है। जो सभी उम्मीदवारों को दिया जाएगा।
इसमें प्रमुख मांगो में यह शामिल किया गया है कि जो भी सांसद चुने जाते हैं, वे इन मांगों पर छह महीने बाद जनता दरबार लगाकर समीक्षा बैठक करें। मिशन एयरपोर्ट सहित विकास के अन्य मुद्दों पर क्या हुआ और क्या होना चाहिए व क्या हो सकता है, इस पर जमीनी रिपोर्ट। इसके साथ-साथ रोजगार सृजन के लिए, प्रदूषण नियंत्रण के लिए, क्या कदम उठाए जाएंगे। धनबाद को देश के विकसित शहर में शमिल करने के लिए क्या कार्ययोजना तैयार की गई है, इसकी ससमय रिपोर्ट देंगे।
बैठक में उदय प्रताप सिंह, दिलीप सिंह, अनिल कुमार जैन, अमरेंद्र कुमार झा, गोपाल सिंह, नीरज कुमार, डॉ दिलीप कुमार, अकलाख अहमद, अशोक चौधरी, सुनील सिंह, रवि केशरी, धीरज रवानी, आलोक चटर्जी, वीरू सिंह उपस्थित थे।