झारखण्ड पेटरवार बोकारो शिक्षा

मुस्कान कुमारी ने जिले में चौथा स्थान प्राप्त कर अपने स्कूल के साथ-साथ अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया

आगे चलकर चिकित्सक बन गरीब दुखियो की सेवा करना हमारा पहला कर्तव्य : मुस्कान कुमारी

पेटरवार (पंकज सिन्हा) : जैक बोर्ड द्वारा जारी इंटर मीडिएट की परीक्षा फल में प्लस टू उच्च विद्यालय पेटरवार की छात्रा मुस्कान कुमारी ने साइंस में जिला टॉप टेन में स्थान बनाने में सफलता हासिल की है। उन्होंने टॉप टेन में पूरे जिले में चौथा स्थान प्राप्त किया है। बाजार में सब्जी बेचने वाले कैलास महतो और सुनीता देवी की पुत्री मुस्कान कुमारी ने यह उपलब्धि हासिल कर अपने गांव बेमरो टांड़( कसमार) सहित जिले का नाम रौशन किया है। उन्होंने साइंस में 455 अंक प्राप्त कर जिला टॉप टेन में चौथा स्थान प्राप्त करने में सफलता प्राप्त की है। इस सफलता पर उसके घर में खुशी का माहौल व्याप्त है।
मुस्कान के इस सफलता पर उसके माता, पिता, दादा, दादी ने मुस्कान को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया। मुस्कान ने इस उपलब्धि का सारा श्रेय अपने माता – पिता, साइंस शिक्षक प्रणति मिश्रा, प्रभारी प्रधानाध्यापक राजेश विश्वकर्मा को देते हुए कहा कि उनके दिशा निर्देश पर आज मुझे यह उपलब्धि हासिल हो पाई है। उन्होंने आगे कहा कि इस उपलब्धि पर अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रही हूं और आगे नीट की तैयारी करूंगी और आगे चलकर चिकित्सक बन गरीब दुखियो की सेवा करना हमारा पहला कर्तव्य होगा। वहीं पर कला में महेंद्र बेसरा 389 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान,उपेंद्र टुडू 382 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान, प्रेमिका कुमारी 374 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान, विज्ञान में मनीषा कुमारी 431 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान ,कुंदन ठाकुर403 अंक प्राप्त कर तृतीय प्राप्त की वहीं पर वाणिज्य में प्रिंस कुमार अग्रवाल 367 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान ,शाजादा परवीन 356 अंक प्राप्त कर द्वितीय, और सुमित वर्मा 355 अंक प्रकार तृतीय स्थान प्राप्त किया यह सभी छात्र छात्राओं ने अपने स्कूल के साथ-साथ प्रखंड का नाम रोशन किया।

Related posts

बोकारो में 20वीं ओपन बास्केटबॉल चैंपियनशिप का भव्य आयोजन, इच्छुक खिलाडी ऐसे करें आवेदन

admin

राष्ट्रीय जनजाति आयोग का सदस्य बनीं रांची की पूर्व मेयर डॉ आशा लकड़ा

admin

सिख समाज से माफी माँगे राहुल गाँधी: गुरविंदर सिंह सेठी

admin

Leave a Comment