झारखण्ड धनबाद

मैथन थाना परिसर में होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न

मैथान (ख़बर आजतक) : निरसा अनुमंडल अंतर्गत मैथन थाना परिसर में होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न हुई ! इस बैठक में होली पर्व को लेकर मैथन थाना क्षेत्र अंतर्गत साफ सफाई की व्यवस्था,पानी तथा बिजली जैसे मुद्दों पर वहां मौजूद शांति समिति के सदस्यों द्वारा मैथन ओपी प्रभारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी एगारकुंड के साथ पुलिस निरीक्षक (निरसा अंचल) अक्षय राम के साथ विचार विमर्श किया गया ! वही होली का पर्व हैं और रमजान का यह महीना चल रहा है इसको लेकर सभी ने सौहार्दपूर्ण और शांतिपूर्वक वातावरण में होली का पर्व मनाने की अपील की! वहीं बैठक के बाद सभी ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की अग्रिम शुभकामनाएं दी और थाना परिसर में नाश्ते का भरपूर आनंद लिया ! वही इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी एगारकुंड मंजू कुमारी, पुलिस निरीक्षक (निरसा अंचल) अक्षय राम, मैथन ओपी प्रभारी अकृष्ठ अमन के साथ-साथ शांति समिति के गण्यमान लोग उपस्थित थे !

Related posts

कसमार के फार्मटांड़ में मिला मंजूरा के युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

Nitesh Verma

खाते में 10 लाख या उससे अधिक के लेने देने वाले संदेहास्पद खातों पर विशेष नजर रखे: डीईओ

Nitesh Verma

सीएमपीडीआई में सीएमयू का होली मिलन समारोह का आयोजन

Nitesh Verma

Leave a Comment