झारखण्ड राँची

युवा महावीर मंडल ने रामभक्तों के बीच किया 151 महावीरी पताकों का वितरण

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): युवा राँची महानगर रामनवमी पूजा समिति (युवा महावीर मंडल) द्वारा रामनवमी के उपलक्ष्य में सोमवार को सप्तमी के अवसर पर अल्बर्ट एक्का चौक के पास अध्यक्ष नंदकिशोर सिंह चंदेल के नेतृत्व में महावीरी पताका लोगो के बीच वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में शहर के विभिन्न इलाकों के श्रद्धालुओं के बीच 151 महावीर पताका का वितरण किया गया।

   वहीं समिति के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि महावीरी पताका प्राप्त करने से पहले श्रद्धालुओं ने उसे अपने माथे से लगाया और श्रद्धा भाव से जय श्री राम और बजरंग बली की जय के नारे लगाए और उनके चेहरों पर राम के प्रति आस्था और भक्ति का भाव स्पष्ट दिख रहा था।

इस कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष नन्द किशोर सिंह चंदेल, विक्की कुमार, राजु काठपाल, बासु बेरा, रवि सिंह, विवेक कुमार, जिम्मी गुप्ता, मुकेश नायक, अनमोल सिंह, अरविंद कुमार, आलोक कुमार सिंह, शिल्पी कुमारी वर्मा आदि मौजूद थे।

Related posts

बोकारो : सही मायने में दूसरों की भलाई के लिए जीना ही जीवन है : चंद्र मोहन तनेजा

admin

राजद कार्यालय में किया गया दावत – ए – इफ्तार का आयोजन

admin

रेल टेका आंदोलनकारियों को बिना शर्त रिहा करे सरकार: शीतल ओहदार

admin

Leave a Comment