झारखण्ड धार्मिक राँची

राँची जिला छठ पूजा समिति की बैठक संपन्न, सूरजभान पुन: बनें अध्यक्ष

भव्य रूप से महोत्सव को मनाने का लिया संकल्प

नितीश मिश्र, राँची

राँची(खबर_आजतक): राँची जिला छठ पूजा समिति की बैठक रविवार को किशोरगंज स्थित एलपी पब्लिक स्कूल में संपन्न हुई जिसमें आगामी छठ पूजा को लेकर विभिन्न प्रकार की रणनीतियां तय की गई। इस दौरान पूर्व समिति को भंग कर नए तरीके से इस वर्ष के लिए समिति का गठन किया गया है और समिति का विस्तार किया जाएगा। इस बैठक में सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद के लिए सभी सदस्यों ने सूरजभान सिंह से नेतृत्व करवाने का निर्णय लिया है जिसमें राँची जिला के विभिन्न समिति के छठ घाट के अध्यक्ष सभी गणमान्य मौजूद रहे।

इसके बाद सूरजभान सिंह ने युद्ध स्तर पर समिति के विभिन्न दायित्व और लक्ष्यों को हासिल करने का मंत्र दिया। सभी घाट के प्रतिनिधि लोगों ने अपनी समस्याओं को बताया जिसका समाधान समिति के सदस्यों एवं प्रशासन, NDRF, नगर निगम के द्वारा सुचारू रूप से किया जाएगा। अतः समिति के लक्ष्यों में मुख्य रूप से 501 छठ व्रतियों को महापर्व से पूर्व ही पूजा की पूर्ण सामग्री दी जाएगी। छठ महापर्व के दिन व्रतियों व आमजनों की सहायता हेतू शिविर लगाई जाएगी।

इस बैठक में सभी छठ घाटों की विशेष रूप से साफ सफाई, हर छठ घाटों में चेंजिंग रूम की व्यवस्था, सभी कृत्रिम घाटों में पानी की व्यवस्था, पानी को खतरे के निशान से नीचे रखना, घाटों व्रतियों के सहयोग के लिए समिति की महिला और पुरुष वालंटियर NDRF टीम महिला पुलिस। घाटों की ओर जाने वाले रास्तों में लाइट व्यवस्था दुरुस्त हो जिससे छठ व्रतियों को किसी प्रकार का सामना न करना पड़े।

इस अवसर पर संरक्षक संजीव विजयवर्गी, शशांक राज , सुमित सिंह, रमेश सिंह, शशांक राज, प्रिंस अजमानी, मुनचुन राय, निशान्त यादव, सुजीत सिंह, राहुल चौधरी, बेबी गाड़ी, श्वेता सिंह, जितेन्द्र पाठक, रूद्र प्रताप सिंह सहित अन्य मौजूद थे।

Related posts

रामगढ़ में भीषण सड़क हादसा, कार के ऊपर गिरा ट्रेलर

admin

सरला बिरला में थ्रु द लेंस ‐ फ्लोरिंग द ब्यूटी ऑफ लाइफ थीम पर फोटोग्राफी एग्जिबिशन का आयोजन

admin

हंसदेव जंगल को उजड़ने से बचाने के लिए भारत क्रांति पार्टी आंदोलन में भाग लेगा: विजय शंकर नायक

admin

Leave a Comment