राँची

राँची: प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने मोहित पाठक को जूता व ट्रैक सूट देकर किया सम्मानित

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): राष्ट्रीय एकीकरण शिविर (NIC) के अंतर्गत मारवाड़ी कॉलेज के एन एस एस टीम लीडर मोहित पाठक का हुआ चयन। इस वर्ष राष्ट्रीय एकीकरण शिविर का आयोजन महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक, हरियाणा को मिला। इसमें राँची विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों में से मारवाड़ी महाविद्यालय के एन एस एस टीम लीडर मोहित पाठक हिंदी विभाग का छात्र का हुआ चयन।

इस दौरान मोहित पाठक ने सिर्फ कॉलेज नहीं बल्कि विश्वविद्यालय द्वारा एन एस एस के विभिन्न कार्यक्रमों में अपनी सक्रिय भूमिका के साथ सफलता पूर्वक संचालन किया। इसी के फलस्वरुप विश्वविद्यालय के एन एस एस कोओर्डिनेटर डॉ ब्रजेश कुमार द्वारा इनका चयन एन आई सी के लिए किया गया।

मारवाड़ी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने च्यनित छात्र मोहित कुमार पाठक को जूता और ट्रैक सूट देकर सम्मानित किया और बाकी बच्चो को पढ़ाई के साथ साथ एन एस एस के द्वारा सामाजिक कार्य के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी सुनिश्चित कराने को कहा और इसी के साथ च्यनित विद्यार्थी मोहित पाठक को बधाई दिया।

इस अवसर पर मारवाड़ी महाविद्यालय के एन एस एस प्रोग्राम ऑफिसर अनुभव चक्रवर्ती, जय प्रकाश रजक और ज्योति किंडो एवं एन एस एस के टीम लीडर सौरभ कुमार सोनी, सुरभि कुमारी, अनिल कुमार आदि उपस्थित थे।

Related posts

देवघर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने हेमन्त सोरेन किया शिष्टाचार मुलाकात

Nitesh Verma

सरना कोड भारत बंद को लेकर केंद्रीय सरना समिति व अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के प्रतिनिधिमंडल ने किया हजारीबाग का दौरा

Nitesh Verma

सरला बिरला ने सीसीएल के संयोजन से किया सतर्कता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

Nitesh Verma