झारखण्ड राँची राजनीति

राँची में नवनिर्माण संकल्प सभा का आयोजन 8 सितंबर को, समस्त विधानसभा क्षेत्रों में सुदेश करेंगे नवनिर्माण संकल्प यात्रा

रिपोर्ट : नितीश मिश्र

राँची(खबर_आजतक): आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो केन्द्रीय कार्यालय में आयोजित बैठक में कहा कि राज्य में जवाबदेह राजनीति स्थापित करने की जिम्मेदारी का निर्वहन करेगी। इसके लिए पार्टी में सभी स्तर के पदाधिकारी और कार्यकर्ता जनता से जुड़ाव के साथ भावी कार्यक्रमों को सफल बनाने की दिशा में काम करें। समाज के सभी वर्गों का भरोसा आजसू पर है यही हमारी सबसे बड़ी ताकत है।

इस बैठक में पार्टी के भावी कार्यक्रमों की रुपरेखा पर विस्तृत चर्चा हुई। साथ ही सभी कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए उन्होंने उपस्थित पदाधिकारियों को दायित्व भी सौंपा। इस मौके पर विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों ने पार्टी की सदस्यता भी ग्रहण की।

सुदेश कुमार महतो ने पार्टी के भावी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए कहा कि सरकार ने अपने किए वादों को पूरा न कर के सबसे अधिक युवाओं को छला है। सरकार का ध्यान बेरोजगार युवाओं की ओर आकृष्ट करने के लिए हम बेरोजगारी का डेटा सरकार को देंगें। इसके लिए राज्य के हर प्रखण्ड में युवा आजसू और उस प्रखंड के स्थानीय युवाओं के नेतृत्व में 24 अगस्त से डोर टू डोर जाकर शिक्षित बेरोजगार युवाओं का डेटा एकत्रित किया जाएगा। यह कार्य ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से किया जाएगा।

नवनिर्माण संकल्प सभा:-

राँची में 8 सितंबर को नवनिर्माण संकल्प सभा का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन में राज्यभर के शिक्षत बेरोजगार युवाओं का डेटा राज्य के मुखिया के समक्ष उनके विचार के लिए रखा जाएगा। नवनिर्माण संकल्प सभा में सरकार के सामने बेरोजगारी का डेटा रखने के साथ राज्य के अंदर युवाओं के भविष्य को लेकर पार्टी की चिंता पर भी चर्चा की जाएगी। आजसू के केन्द्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो 9 सितंबर से हर विधानसभा क्षेत्र में पहुँचकर पदयात्रा सहित आमजनों सीधा संवाद करेंगे।

जन जगरण अभियान:-

हेमन्त सरकार की वदाख़िलाफियों से राज्यवासियों को अवगत कराने के लिए हर विधानसभा क्षेत्र में जन जागरण अभियान चलाया जाएगा। यह अभियान कई चरणों में होगा जिसका पहला चरण 26 अगस्त से 4 सितंबर तक चलेगा। इस दौरान पार्टी के उस क्षेत्र के प्रतिनिधि अपने समर्थकों के साथ कम से कम पाँच पंचायतों में 10 किलोमीटर की पदयात्रा और हर पंचायत में दो सभा को संबोधित भी करेंगे।

इस अवसर पर काँग्रेस पार्टी के पाकुड़ जिला महासचिव अलोक जॉय पॉल के नेतृत्व में जिला सचिव संजीव पासवान, सनी तिवारी, असलम हुसैन, हाजिकुल शेख, मो. अय्यूब, सुजीत विद्यार्थी, विशु भंडारी, दिग्विजय कुमार, चनु हेम्ब्रम, चंदन हाजरा, नितिन कुमार, राहुल जैन, विवेक गोस्वामी, कार्तिक हाजरा, मुकेश सरदार, बिपेंद्र तिवारी, संजय पॉल, मोनू साहा, इमाम अंसारी, प्रदीप रजक, मृत्युंजय दास, चुटल किस्कू आदि ने सदस्यता ग्रहण की।

इस अवसर पर केन्द्रीय प्रधान महासचिव रामचंद्र सहिस, महासचिव डॉ. लंबोदर महतो, केन्द्रीय मुख्य प्रवक्ता डॉ. देवशरण भगत, केन्द्रीय उपाध्यक्ष उमाकांत रजक, हसन अंसारी, कुशवाहा शिवपूजन मेहता, बृजमोहन कुमार, रामजी यादव, केंद्रीय प्रमुख प्रशिक्षक संजय बासु मलिक, संगठन सचिव जयपाल सिंह, एस अली, आजसू बुद्धिजीवी मंच के मुख्य मुकुंद चंद्र मेहता आदि उपस्थित थे।

Related posts

अखिल भारतीय कायस्थ महा सभा के बोकारो जिला कमिटी की एक आवश्यक बैठक सम्पन्न

Nitesh Verma

जयपाल सिंह स्टेडियम में जयपाल सिंह की क्षतिग्रस्त प्रतिमा को देखकर नाराज हुए सांसद संजय सेठ

Nitesh Verma

सोना चाँदी व्यवसाय समिति की बैठक संपन्न, चुनाव को लेकर की गई चर्चा

Nitesh Verma

Leave a Comment