राँची

राँची: रिम्स निदेशक को पद्म श्री की जगह गोबर श्री सम्मान मिलना चाहिए : सीपी सिंह

बन्ना गुप्ता को भारत जोड़ो की तोड़ो यात्रा में जाना था इसलिए रिम्स शासी परिषद की तीन माह वाली नियमित बैठक कर दी स्थगित : समरी लाल

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): रिम्स निदेशक कार्यालय के समक्ष उपस्थित धरने के दौरान विधायक सी पी सिंह ने कहा कि रिम्स की कुव्यवस्था के लिए जिम्मेवार हेमन्त सरकार के विरोध में भारतीय जनता पार्टी राँची महानगर जिला द्वारा जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार गुप्ता के नेतृत्व में रिम्स प्रशासनिक भवन के सामने एक दिवसीय धरना दिया गया। उन्होंने कहा कि रिम्स अब मरीजों का इलाज करने में असमर्थ है क्योंकि पिछले तीन साल से रिम्स खुद बीमार है।

इस मौके पर उपस्थित राज्यसभा सांसद आदित्य प्रसाद साहु ने कहा कि हेमन्त सोरेन राज्य की जनता को दिग्भ्रमित कर सिर्फ घोषणा करने वाली सरकार साबित हुई क्योंकि रिम्स जैसी जरूरी चिकित्सा संस्था जहाँ सरकार को निवेश कर सुधार करना चाहिए वहाँ सरकार खनिज बालू पत्थर को लूट करने में व्यस्त है।

वहीं महानगर अध्यक्ष कृष्ण कुमार गुप्ता ने धरने की अध्यक्षता करते हुए कहा कि रिम्स में ज्यादातर गरीब लोग इलाज करवाने पहुँचते है लेकिन इन गरीबों की इलाज अच्छे से हो इसकी चिन्ता करने की जगह हेमन्त सरकार रिम्स की हालत बद से बदतर कर दिए हैं। सैकड़ो जरुरतमंद मरीजो का इलाज बेड की कमी के चलते जमीन पर किया जाता है जहाँ न डॉक्टर, न नर्स न कोई इलाज का आधुनिक साधन उपलब्ध है। स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को इसकी कोई चिन्ता नहीं वह तो दवा और जॉच उपकरणों की कमीशन खोरी में व्यस्त है।

इसी क्रम में काँके विधायक समरी लाल ने कहा कि बन्ना गुप्ता को भारत जोड़ो कि तोड़ो यात्रा में जाना था इसलिए रिम्स शासी परिषद की तीन महीने होने वाली नियमित जरुरी बैठक स्थगित कर दी गईं।

इस धरना सभा को सुबोध सिंह गुड्डू, प्रदीप सिन्हा, सुरेन्द्र महतो, हेमन्त दास, सीमा शर्मा, मुनचुन राय, मृत्युंजय शर्मा, माया सिंह सिसोदिया आदि नेताओ ने भी संबोधित किया।

इस धरने की अध्यक्षता के. के.गुप्ता, संचालन बलराम सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन राजकिशोर महतो ने किया।

इस धरने में मुख्य रूप से अमरदीप यादव, आरती कुजूर, रमेश सिंह, मुकेश, जितेन्द्र सिंह पटेल, नीरज सिंह, रोमित सिंह, गोपाल सोनी, लाल प्रमोद नाथ शाहदेव, जॉनी वाकर खान, सुवेश पाण्डेय, ओमप्रकाश पाण्डेय, बिनोद महतो, दीपक शाह, सुभाष अग्रवाल, सूर्यप्रताप सिंह, आनन्द वर्मा, संतोष मिश्र, उमेश यादव, इंद्रजीत यादव, देवराज सिंह, मंजुलता दूबे, वीणा मिश्र आदि उपस्थित थे।

Related posts

ट्रांसमिशन जोन 4 के जीएम के निरंकुशता के कारण कर्मचारियों के सामने रोटी के लाले पड़े वहीं बच्चे स्कूल जाने से हो रहे वंचित : अजय राय

Nitesh Verma

राज्यपाल से मिले आईएचएम राँची के प्राचार्य डॉ भूपेश कुमार, दी नव वर्ष व क्रिसमस की शुभकामनाएँ

Nitesh Verma

भाजपा महिला मोर्चा ने फूँका नीतीश कुमार का पुतला

Nitesh Verma

Leave a Comment