जानकारी झारखण्ड राँची

राँची शहरी क्षेत्र के उपभोक्ता कार्य दिवस के दिन बिजली संबंधी किसी भी विपत्र के जमा कर सकते है शिकायत संबंधी आवेदन: डीएन साहू

रिपोर्ट : नितीश मिश्र

राँची(खबर_आजतक): झारखण्ड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के विद्युत आपूर्ति अंचल राँची की ओर से उपभोक्ताओं की सहूलियत के लिए कई तरह से सुविधाएँ बहाल की गई हैं। यह सुविधा राँची नगर निगम क्षेत्र में रहने वाले बिजली उपभोक्ताओं के लिए है। राँची एरिया बोर्ड के उप महाप्रबंधक तकनीकी डीएन साहू ने बताया कि राँची शहरी क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल, विद्युत कार्यपालक, सहायक विद्युत अभियंता कार्यालय में कार्यदिवस में उपभोक्ता बिजली से संबंधित किसी भी विपत्र के साथ शिकायत संबंधी आवेदन जमा कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि शुक्रवार से स्मार्ट मीटर को लेकर व्हाट्सऐप नंबर 9155029417 जारी किया गया। इस निगम क्षेत्र में रहने वाले उपभोक्ता इसके जरिए स्मार्ट मीटर को बिजली बिल की तस्वीर एवं पंजीकृत किए जाने वाले मोबाइल नंबर भेज सकते हैं।

Related posts

आदित्य विक्रम जयसवाल के नेतृत्व में सम्मानित किए गए 23 वरिष्ठ काँग्रेसी व 50 ने ली प्रोफेशनल्स काँग्रेस की सदस्यता

admin

श्रीरामजन्म भूमि से पूजित अक्षत रांँची लाया गया, श्रीराम मंदिर चुटिया में हुई आरती

admin

EASTERN RAILWAY’S ONE STATION ONE PRODUCT STALLS – CREATING GLOBAL MARKET FOR LOCAL PRODUCT : A NEW LEASE OF LIFE FOR LOCAL ARTISANS & SMALL Entrepreneur

admin

Leave a Comment