झारखण्ड राँची

रांची में एक बार फिर ED की दबिश, जमीन कारोबारी के ठिकाने पर मारी रेड

रिपोर्ट : नितीश मिश्रा

राँची (ख़बर आजतक) : ईडी की टीम ने रांची में दबिश दी है. इस बार जमीन कारोबारी कमलेश के ठिकाने पर जांच एजेंसी ने छापेमारी की. फर्जी दस्तावेज के आधार पर जमीन की खरीद बिक्री और अवैध तरीके से जमीनों पर कब्जा को लेकर ये कार्रवाई की गई है. कांके अंचल के चामा गांव में ईडी की रेड हुई है.ईडी ने कमलेश सिंह को पूछताछ के लिए 12 जुलाई को बुलाया है.

छापेमारी से पहले जांच एजेंसी ने कमलेश को कई बार समन जारी किए थे, लेकिन वो एक बार भी जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं हुआ. जिसके बाद अब ईडी ने ये कार्रवाई की है. पिछली बार ED ने कमलेश के घर से एक करोड़ के नगद राशि जब्त की थी. इसके अलावा 100 राउंड जिंदा कारतूस बरामद किए गए थे. कांके अंचल के दस्तावेजों को भी खंगाला जा रहा है.
ED ने समन जारी करके कारोबारी कमलेश को 12 जुलाई को उपस्थित होने को कहा है. इससे पहले बीते 28 जून को ED ने कमलेश को समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया था. कांके में थाना में कमलेश के खिलाफ Arms Act के तहत मामला दर्ज हुआ था. ED के सहायक निदेशक देवव्रत झा ने इस पूरे मामले में झारखंड के DGP अजय कुमार सिंह को एक लेटर लिखकर कार्रवाई की मांग की थी.

क्या हैं आरोप?

कमलेश कुमार पर आरोप हैं कि उसमे फर्जी डीड बनाकर कई ग्रामीणों की जमीन बेच दी. इस मामले में एजेंसी के द्वारा ग्रामीणों का बयान दर्ज किया गया है. जानकारी के मुताबिक मौके से एजेंसी ने जमीन से जुड़े दस्तावेज समेत कई महत्वपूर्ण साक्ष्य भी बरामद किए हैं.

ये पहली बार नहीं है जब कमलेश कुमार के खिलाफ कार्रवाई हो रही है. इससे पहले कमलेश कांके में बीएयू की जमीन पर अवैध कब्जे के मामले में जेल जा चुका है. कांके पुलिस ने इस मामले में उसे जेल भेजा था

Related posts

सेल के अधिकारी से छीनतई करने वाले का उद्भेदन करने पर पुलिस टीम को बीएसएल ने किया सम्मानित   

admin

गोमिया : पुलिस-प्रशासन की मौजूदगी में डिग्री होल्डर को दिलाया गया जमीन कि दखल-दिहानी

admin

सीआईएससीई एथलीट टूर्नामेंट मीट 2024 में संत ज़ेवियर के बच्चे नेशनल्स के लिए चयनित

admin

Leave a Comment