झारखण्ड राँची

रांची मे होने वाले भारत-न्यूजीलैंड टी-20 मैच के लिए आज से इतने मे मिलेगा ऑफलाइन टिकट

रिपोर्ट : नितेश वर्मा

राँची (ख़बर आजतक) : रांची के जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 27 जनवरी को भारत-न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला होगा. टिकटों की बिक्री के लिए जेएससीए ने पूरी व्यवस्था दुरुस्त कर ली है. मंगलवार यानी आज से ऑफलाइन टिकटों की बिक्री शुरू हो रही है, जो 26 जनवरी तक चलेगी. टिकट की बिक्री जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, धुर्वा के पश्चिमी गेट के पास समर्पित बॉक्स ऑफिस में होगी. सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक, फिर दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक टिकट की बिक्री होगी. प्रत्येक व्यक्ति अधिकतम दो टिकट खरीद सकता है. टिकट लेने के लिए आधार कार्ड दिखाना होगा. सबसे सस्ता टिकट एक हजार रुपये का है, जबकि सबसे महंगा टिकट 10 हजार रूपये का है.

विंग ए अपर टियर : 1000 रुपये
लोअर टियर : 1300 रुपये

विंग बी:

अपर टियर : 1400 रुपये
लोअर टियर : 1800 रूपये

विंग सी:

अपर टियर : 1000 रुपये
लोअर टियर : 1300 रुपये

विंग डी:

स्पाइस बॉक्स : 1600 रुपये
लोअर टियर : 1700 रुपये

एमएस धौनी पवेलियन:

लक्जरी पैरियर – इस्ट : 6000 रुपये
अमिताभ चौधरी पवेलियन प्रीमियम टैरेस : 2200 रुपये
हॉस्पिटैलिटी बॉक्स : 5500 रुपये (हॉस्पिटलिटी के साथ)
कॉरपोरेट बॉक्स : 4500 रुपये (हॉस्पिटलिटी के साथ)
कॉरपोरेट लांज : 8000 रुपये (हॉस्पिटलिटी के साथ)
प्रेसिडेंट इन्क्लोजर : 10 हजार (हॉस्पिटलिटी के साथ)

Related posts

युवा दस्ता ने किया सम्मान समारोह का आयोजन

Nitesh Verma

विश्‍वविद्यालय निरीक्षक संजीव राय ने आरयू के विभिन्न विभागों का किया निरीक्षण

Nitesh Verma

बोकारो : सी. बी. एस ई. (पूर्वी क्षेत्रीय) हैंडबॉल टूर्नामेंट की तैयारी पूरी झारखंड, बिहार एवं उत्तर प्रदेश से पहुँचने लगी है टीम

Nitesh Verma

Leave a Comment