झारखण्ड राँची राजनीति

राजेश कच्छप ने दो योजनाओं का किया शिलान्यास

नितीश_मिश्र

राँचक(खबर_आजतक): नामकुम प्रखंड के दो योजनाओं का शिलान्यास शुक्रवार को खिजरी विधायक राजेश कच्छप के कर कमलों द्वारा किया गया जिसमें जिला योजना अनावद्ध निधि से टाटा रोड से झारखण्ड अधिविद्ध परिषद तक 1154 फीट पीसीसी पथ का निर्माण एवं विधायक निधि से सिरका टोली में कुजूर के चारदिवारी के बगल से उर्मिला केरकेट्टा के घर तक पीसीसी पथ का निर्माण किया जाना है।

इस मौके पर जिला परिषद सदस्य विपिन टोप्पो, रामावतार केरकेट्टा, नामकुम प्रखंड प्रमुख आशा कच्छप, बरगांवा मुखिया अनीता तिर्की, खिजरी मुखिया कार्मेला कच्छप, विधायक प्रतिनिधि सतीश पंडा, माधो कच्छप, अनु बेग, बिक्कू सिंह, शोभा देवी, सचिन मिश्र, मीनू सिंह, दिलीप रजक, मुरलीधर मेहता, ज्योतिष झा, कनिया अभियंता बली उराँव, शंकर गोप, जातू टोप्पो, छोटू साहू, पंचू तिर्की, दिनेश चन्द्र प्रमाणिक आदि उपस्थित थे।

Related posts

मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना को लेकर जिला स्तरीय समिति की बैठक संपन्न

Nitesh Verma

एसबीयू के मार्केटिंग क्लब द्वारा एमपी थियेटर में फूड बाजार का आयोजन

Nitesh Verma

राँची:पासवा प्रदेश अध्यक्ष आलोक दूबे ने शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो को किया पत्राचार, कहा ‐ ई विद्या वाहिनी पोर्टल में नामांकन हेतू बैंक खाता की न हो बाध्यता

Nitesh Verma

Leave a Comment